"बिग बुल ऑफ इंडिया" उर्फ़ राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को 62 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. अस्पताल में सूत्रों के अनुसार, यह पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे थे और आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इन्होंने अंतिम सांस ली.
राकेश झुनझुनवाला का निधन (Rakesh Jhunjhunwala passed away)
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला को आज सुबह करीब 6.45 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित (Rakesh Jhunjhunwala Passed Away) कर दिया गया. यह भारत की न्यू एयरलाइन अकासा एयर के जनक थे, जिसने हाल ही में अपनी पहली उड़ान भरी थी.
झुनझुनवाला कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और अकासा एयर के लॉन्च के समय उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया था.
राकेश झुनझुनवाला का जन्म, शिक्षा और करियर (Rakesh Jhunjhunwala's birth, education and career)
5 जुलाई 1960 को जन्मे झुनझुनवाला बंबई में एक राजस्थानी परिवार में पले-बढ़े थे और इनके पिता आयकर आयुक्त के रूप में काम करते थे. इन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक किया और उसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया था.
इनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.5 बिलियन डॉलर है और यह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.
एक बिज़नेसमैन होने के अलावा, झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष थे. साथ ही, यह प्राइम फोकस लिमिटेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रोवोग इंडिया लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वाइसराय होटल लिमिटेड के निदेशक मंडल के भी हिस्सा थें.
राकेश झुनझुनवाला हमेशा एक बात कहा करते थे कि "सफल होने के लिए जुनून चाहिए". यही वजह है कि इन्हें "किंग ऑफ बुल मार्केट" के रूप में लोग जानते और बुलाते हैं क्योंकि यह शेयर बाजार के किंग कहलाते हैं.
इसके अलावा इनका कहना था कि "आप शेयर बाजार में तब तक मुनाफा नहीं कमा सकते जब तक आपके पास नुकसान सहने की क्षमता न हो".
ऐसे में नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. यह अपने जीवन से मजाकिया और व्यावहारिक थे और अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं. यह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. इनका जाना दुखद है. ॐ शांति."
Share your comments