भारत में सबसे अधिक लोग खेती-किसानी करके अपना जीवन यापन करते हैं. यह अपनी आय को बढ़ाने के लिए खेत में अन्य कई तरह की खेती भी करती है और साथ ही पशुपालन भी करते हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार भी अपने स्तर पर किसानों की मदद के लिए योजना लागू करती रहती है.
ऐसे ही छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के माध्यम से आर्थिक मदद कर रही है. अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो बता दे कि राज्य सरकार ने इस योजना से जुड़े किसानों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है.
राहुल गांधी ने की योजना की सराहना (Rahul Gandhi praised the plan)
आपको बता दें कि राज्य के 26 लाख से अधिक किसान भाइयों के लिए के एक और नए किस्त जारी कर दी है. इस किस्त को लेकर कांग्रेस राहुल गांधी ने राजीव गांधी की जयंती (Rajiv Gandhi's birth anniversary) के दिन इस जनहित योजना की सराहना की है.
छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ में राहुल गांधी ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण राज्य की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं. इन सभी योजनाओं का राज्य के छोटे किसान से लेकर दलित, आदिवासी, महिलाएं और अन्य सभी लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
योजना की दूसरी किस्त जारी (Second installment of the scheme released)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती यानी 20 अगस्त 2022 के दिन राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत करीब 26 लाख 21 हजार से अधिक किसानों को योजना की दूसरी सब्सिडी भेज दी गई है. इस किस्म में कुल 1745 करोड़ रुपए की राशि तक किसानों के खातों में ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI ने लॉन्च की नई स्कीम, जिसमें ग्राहकों को मिलेगा अधिक ब्याज
राज्य में अब तक इस योजना से लगभग 12 हजार 920 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी जा चुकी है. ताकि किसान भाइयों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 मई 2022 को इस योजना की पहली किस्त में भी 1745 रुपए भुगतान किया था.
Share your comments