राजस्थान में मौसम ख़राब और ओलो के गिरने की वजह से कई गाँव में फसलों पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है इस प्रभाव के कारण कई हेक्टेअर फसलों को नुक्सान हुआ है |ऐसे में सरकार के आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बैमौसम बारिश के कारण फसलों को हुये नुकसान के मद्देनजर राजस्थान के 5,656 राजस्व गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक जोगाराम पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि सम्वत 2073 में खरीफ फसल की गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों के पांच हजार 656 राजस्व ग्रामों में 50 प्रतिशत एवं इससे अधिक फसल में खराबा हुआ है। खरीफ फसल में खराबे पर 5 हजार 656 राजस्व ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभाग्रस्त गांवों में पात्र कृषकों का भू राजस्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले में लूणी तहसील के 173 ग्राम व जोधपुर तहसील के पांच ग्राम अभावग्रस्त घोषित किये गये हैं। राशि की उपलब्धता के अनुसार एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार कृषि आदान अनुदान का वितरण एवं अन्य राहत गतिविधियां संचालित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि अभाग्रस्त गांवों में पात्र कृषकों का भू राजस्व स्थगित कर दिया गया है।
Share your comments