1. Home
  2. ख़बरें

गेहूं की फसल उगाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

किसानों को सुविधा हो इसलिए सरकार की तरफ से तमाम तरह के कदम उठाए जाते हैं, ताकि उन्हें खेती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बन सकें. इसी क्रम में एक ऐसा ही कदम राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में उठाया है, सरकार द्वारा उठाए गए इस हालिया कदम के बारे में जानिए

सचिन कुमार
Wheat
Wheat

किसानों को सुविधा हो  इसलिए सरकार की तरफ से तमाम तरह के कदम उठाए जाते हैं, ताकि उन्हें खेती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बन सकें. इसी क्रम में एक ऐसा ही कदम राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में उठाया है,  सरकार द्वारा उठाए गए इस हालिया कदम के बारे में जानिए.

अक्टूबर माह में गेहूं की बुवाई शुरू होगी, यह ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों को गेहूं के बीजों पर 50 फीसदी सब्सिडी  देने का फैसला किया है, ताकि किसान भाइयों को बीज प्राप्त करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा किसान भाइयों को गेहूं के अलावा  सोयाबीन, मूंगफली, बाजारा जैसी फसलों के लिए भी सहायता प्रदान की जा रही है.

ऐसे प्राप्त करें बीज

राजस्थान सरकार के फैसले के अनुसार  पहले पाओ और पहले पाओ के आधार पर किसानों को बीज उपलब्ध करवाएं जाएंगे. किसान भाई यह बीज राजस्थान कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सर्वप्रथम आधार कार्ड, जमाबंदी, जमीन का परमिट बनवाकर कृषि  विभाग में जमा कराना होगा. इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कर किसान भाई सरकार की इस पहल का फायदा उठा सकते हैं.

किसान भाइयों देर किस बात की, अगर आप राजस्थान सरकार की इस पहल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आज ही राजस्थान कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. खैर, किसान भाइयों आपको राजस्थान सरकार का यह पहल कैसा लगा? क्या राजस्थान सरकार की तर्ज पर अन्य राज्यों की सरकारों को भी इस तरह के कदम उठाने चाहिए? आपका इस पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए कृषि जागरण हिंदी.कॉम

English Summary: Rajasthan government will have to provide seeds to farmers at the rate of 50 percent subsidy to grow wheat crop. Published on: 01 September 2021, 07:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News