मशूहर अंतरर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंगलवार को विधिवत तरीक़े से किया. सीएम गहलोत ने इस दौरान अजमेर स्मार्ट सिटी (Ajmer Smart City) और अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) के कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, लेकिन इस कार्यक्रम में वो नाराज़ हो गएं. आइये जानते हैं वजह...
ये थी नाराज़गी की वजह-
दरअसल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की तस्वीरें जब स्क्रीन पर नहीं दिखाईं दी तो गहलोत नाराज़ हो गएं. उन्होंने तुरंत कलेक्ट को बुलाकर कहा- “किसका लोकार्पण और शिलान्यास करवा रहे हो? फ़ोटो कहां है.”सीएम के इतना कहने के बाद आनन-फ़ानन में तस्वीरें दिखाने का इंतज़ाम किया गया.
हालांकि प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए पीडीएफ़ फ़ाइल बना रखी थी लेकिन कुछ तक़नीकी ख़ामी की वजह से स्क्रीन पर ये चल नहीं सका.
ऑनलाइन किया शिलान्यास और लोकार्पण-
पुष्कर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम गहलोत ने मेला ग्राउंड में ध्वाजारोहण करने के बाद सैंड आर्ट देखने पहुंचे जो आर्टिस्ट अजय रावत ने बनाई थी. फिर मुख्यमंत्री ने पशु-पालन विभाग द्वारा आयोजित की गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे. सीएम ने इसके साथ ही यहीं से अजमेर विकास प्राधिकरण और अजमेर स्मार्ट सिटी के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास ऑनलाइन किया.
पुष्कर सरोवर पर सीएम ने की पूजा-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर सरोवर के ब्रह्मघाट पर आयोजित सरोवर अभिषेक, महाआरती और दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सरोवर के घाटों पर दीपदान भी किया. सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपको से दीपदान किया गया.
3 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की लिस्ट-
3 नवंबर को वॉटर वर्क्स पम्प हाउस पर सुबह 8 बजे से सैंड आर्ट, मेला ग्राउंड पर लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता, 11 बजे पतंग प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे रस्साकशी खेल, कबड्डी और वॉलीबॉल और शाम में 7 बजे से वेस्ट और नॉर्थ ज़ोन कल्चरल परफ़ार्मेंस देंगे. कार्यक्रम मेला ग्राउंड के स्टेज पर होंगे.
दुनियाभर में मशहूर है मेला-
मेले का शौक़ीन शायद ही कोई ऐसा शख़्स होगा जिसे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बारे में पता न हो. अगर आप भी रखते हैं घूमने-फिरने का शौक़ तो अपने बैग पैक करके पहुंच जाइए पुष्कर मेले में. 1 नवम्बर से शुरू हुआ दुनियाभर में मशहूर राजस्थान का पुष्कर मेला 8 नवम्बर तक जारी रहेगा. मेला अजमेर से क़रीब 12 किलोमीटर दूर पुष्कर में लगता है. पुष्कर मेले (Pushkar Mela) को दुनियाभर में ऊंट फ़ेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है. आपको पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की अच्छी-ख़ासी तादाद देखने को मिल जाएगी. अलग-अलग देशों के पर्यटक मेला घूमने हर साल आते हैं.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में मशहूर पुष्कर मेला शुरू, पशु मेले पर दिखेगा लंपी वायरस का असर!
सुरक्षा के हैं कड़े इंतेज़ाम-
प्रशासन ने मेले की सुरक्षा के मद्देनज़र कड़े इंतेज़ाम किए हैं. एसपी के अनुसार मेले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए इस बार 2500 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है. इसके अलावा ट्रैफ़िक कंट्रोल की भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन की कोशिश है कि दुनियाभर में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला सकुशल आयोजित किया जा सके
Share your comments