Indian Railway Latest News About Cancelled Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे ने अगले महीने यानी दिसंबर 2022 से कुछ ट्रेनों (special trains) को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें फरवरी 2023 तक तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी. तो वहीं इस दौरान कुछ ट्रेनों के परिचालन और रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि सर्दी का मौसम आते ही कोहरे से ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं. इसी के मद्देनजर रेलवे ने ये फैसला लिया है. ऐसे में चलिए यहां जानते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट...
List of Trains fully cancelled- ये ट्रेनें की गई कैंसिल
गाड़ी नंबर- 13310
प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस को 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 13309
चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस को 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 15203
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 15204
लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 12873
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 12874
आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 22198
वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 02.12.22 से 24.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 22197
कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 04.12.22 से 26.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 13343/13345
वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 13344/13346
सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 18103
टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 27.02.23 तक कैंसिल किया गया.
गाड़ी नंबर- 18104
अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 07.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया.
ये भी पढ़ें: Business Idea: कम पूंजी में भारतीय रेलवे के साथ शुरू करें नया बिजनेस, कैसे कमाएं लाखों रुपए?
List of Partially Cancelled Trains: ये ट्रेनें आंशिक रूप से की गई रद्द
गाड़ी नंबर- 12177
हावड़ा-मथुरा जं.एक्सप्रेस, 02.12.22 से 24.02.23 तक आगरा कैंट से मथुरा जं तक चलेगी.
गाड़ी नंबर- 15211
दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 01.12.22 से 27.02.23 तक जलंधर सिटी से अमृतसर तक चलेगी.
गाड़ी नंबर- 12319
कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 07.12.22 से 22.02.23 तक मथुरा जं. से आगरा कैंट तक चलेगी.
गाड़ी नंबर- 12320
आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, 08.12.22 से 23.02.23 तक आगरा कैंट से मथुरा जं तक चलेगी.
गाड़ी नंबर- 15212
अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 03.12.22 से 01.03.23 तक अमृतसर और जलंधर सिटी के बीच में चलेगी.
गाड़ी नंबर- 12178
मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस, 05.12.22 से 27.02.23 तक मथुरा जं से आगरा कैंट तक चलेगी.
Share your comments