रेलवे विभाग की तरफ से 10वीं पास वालों के लिए भर्तियां निकाली गयी है. जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर इससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आवेदन भी कर सकते है. इसके आवेदन 27 अगस्त, 2019 के बाद से स्वीकार नहीं किये जाएंगे. इसमें सरकार की तरफ से रेल व्हील फैक्ट्री (Rail wheel factory), बेंगलुरू के लिए आवेदन मांगे हैं.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम -स्पोर्ट्स पर्सन्स ( स्पोर्ट्स कोटा )
पदों की संख्या - 10 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility) : इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों की कम से कम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास तय की गयी है.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates) :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होंने की तिथि - 29 जुलाई, 2019
आवेदन करने की आखिरी तिथि - 27 अगस्त, 2019
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क (Processing Fee)
इसमें एससी (SC), एसटी (ST) भूतपूर्व सैनिक (Former serviceman), अल्पसंख्यक (Minority) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Backward class) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)
सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार Rail wheel factory की ऑफिशियल वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जा कर पूरी जानकारी प्राप्त करे फिर आवेदन करे आप इसकी आवेदन प्रक्रिया को 29 जुलाई, 2019 से लेकर 27 अगस्त, 2019 तक कर सकते है.
आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - rwf.indianrailways.gov.in/
इसके नोटिफिकेशन के लिए इस पीडीएफ पर क्लिक करे -
https://rwf.indianrailways.gov.in/works/uploads/files/Misc/PersonnelDept/Notifications/Sports%20quota/Sport%20Quota%20Notification%202019-20_compressed.pdf
Share your comments