1. Home
  2. ख़बरें

Rabi Campaign 2022: फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अब तक दिए गए 1.22 लाख करोड़ रुपये, सरकार आगे भी करेगी मदद

रबी अभियान-2022 पर आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

अनामिका प्रीतम
Rabi Campaign 2022
Rabi Campaign 2022

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को कृषि भवन नई दिल्ली में आयोजित रबी अभियान-2022 पर राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में सम्मिलित हुए.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस कृषि सम्मेलन में कृषि सचिव मनोज अहूजा, डेयर के सचिव एवं आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक और उर्वरक सचिव श्रीमती आरती अहूजा सहित कृषि मंत्रालय, अन्य केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान खेती किसानी से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया गया.

कृषि सम्मेलन में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.22 लाख करोड़ रुपये किसानों को उनकी फसलों की नुकसान की भरपाई के रूप में दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सारे किसान इस योजना के दायरे में लाए जाने चाहिए. इससे खासकर, छोटे किसान खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.

कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी व उन्नत किस्म के बीज मिले, खेती की लागत कम हो, उपज के भंडारण की व्यवस्था हो और मार्केट की उपलब्धता हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana : प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसल का मिलेगा बीमा भुगतान

कैलाश चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. कई प्रदेशों में ऐसे स्थान हैं, जहां कभी पेस्टीसाइड, यूरिया का इस्तेमाल ही नहीं किया गया है, यहां सिर्फ बारिश आधारित खेती होती है, ऐसे ब्लॉक स्थान या जिलों को चिन्हित कर केंद्र सरकार के पास भेज सकते हैं. 

इसका लाभ यह होगा कि आर्गेनिक फसल सर्टिफिकेट के लिए भूमि की तीन साल तक टेस्टिंग नहीं करनी पड़ेगी व आर्गेनिक खेती के एरिया को बढ़ा सकते हैं.

English Summary: Rabi Campaign 2022: Rs 1.22 lakh crore given to farmers under the crop insurance scheme so far, the government will help even further Published on: 08 September 2022, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News