1. Home
  2. ख़बरें

तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 होगा आयोजित, डिजिटल और स्मार्ट खेती की दिशा में बड़ा कदम

पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 24-26 फरवरी को IARI, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसकी थीम "उन्नत कृषि विकसित भारत" है. मुख्य आकर्षण कृषि योजनाएं, फसल विविधीकरण, डिजिटल कृषि, स्टार्टअप्स और किसानों के नवाचार होंगे.

लोकेश निरवाल
Pusa Krishi Vigyan Mela
पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025: नई तकनीकों से कृषि को मिलेगा नया भविष्य, सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में हर साल आयोजित होने वाला पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 इस बार 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, योजनाओं और नवाचारों से अवगत कराना है, जिससे वे अपनी खेती को और उन्नत बना सकें.

बता दें कि पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 नई दिल्ली के मेला ग्राउंड, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित होगा. यह मेला तीन दिनों तक आयोजित होगा. इस कृषि मेले की थीम उन्नत कृषि विकसित भारत है. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं.

मेला का मुख्य आकर्षण

इस मेले में किसानों और कृषि उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे. इनमें प्रमुख आकर्षण इस प्रकार हैं:

  1. कृषि योजनाएं: किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नवीनतम योजनाओं की जानकारी.
  2. फसल विविधीकरण एवं जलवायु तन्यक कृषि: जलवायु परिवर्तन के अनुरूप कृषि को ढालने और फसल विविधता को अपनाने के तरीके.
  3. युवाओं एवं महिलाओं का उद्यमिता विकास: कृषि क्षेत्र में रोजगार और स्टार्टअप के अवसर, विशेष रूप से युवा और महिला किसानों के लिए.
  4. कृषि विपणन, कृषक संगठन एवं स्टार्टअप: किसानों को बाजार से जोड़ने, उनकी आय बढ़ाने और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के उपाय.
  5. डिजिटल कृषि: स्मार्ट खेती के लिए आधुनिक तकनीकों, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग.
  6. किसानों के नवाचार: किसानों द्वारा विकसित नए और प्रभावी कृषि उपायों को प्रदर्शित करना.

मेले में भागीदारी क्यों जरूरी?

पूसा कृषि विज्ञान मेला किसानों, वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और स्टार्टअप्स के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है. यहां वे नई तकनीकों, फसल उत्पादन की उन्नत विधियों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

संपर्क जानकारी

  • संस्थान: कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र, भा.कृ.अनु.सं., नई दिल्ली-110012
  • ईमेल: [email protected]
  • फोन: 011-25841039

निष्कर्ष: इस मेले में भाग लेकर किसान अपनी उपज को बेहतर बनाने, नई तकनीकों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं.

English Summary: Pusa Krishi Vigyan mela 2025 advanced agriculture developed india Published on: 06 February 2025, 06:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News