केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेशों की सरकारें भी किसानों के हित में नई योजनाएं लागू करती रहती हैं . इसी सन्दर्भ में अब ख़बर आई है पंजाब से. दरअसल पंजाब सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए एक घोषणा की है. जिसको जानकार किसान बहुत खुश है. इस लेख में जानिएं कि आखिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के हित में ऐसा क्या ऐलान कर दिया है.
अब तक सबसे बड़ा ऐलान
दरअसल, पंजाब सरकार ने प्रदेश के किसानों व उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार के इस ऐलान के बाद से प्रदेश के 8.50 लाख किसान व उनका परिवार स्वास्थ्य लाभ की इस योजना का लाभ ले पाएंगे. जिससे उनकी हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करने के लिए उनको आर्थिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
वहीं, किसानों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ सुलभता से मिल सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से वेब पोर्टल की शुरूआत की गई है.अब तक किसान भाइयों को आवेदन करने के लिए बाजार समिति कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब वे पोर्टल के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं.
सराकर भरेगी किसानों का प्रीमियम
यहां इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खुद ही प्रीमियम की राशि का भुगतान करने का फैसला किया है. किसानों को प्रीमियम की राशि का भुगतान नहीं करना होगा.
हिंदुस्तान की सियासत की धुरी रहा किसान हमेशा से ही भारतीय राजनीति की दशा व दिशा तय करता रहा है. गौरतलब है कि कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं.
इन सभी चुनावी राज्यों में से पंजाब सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की है जिसे सुनकर प्रदेश के किसानें की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है.
कृषि से संबंधित हर ख़बर जानने के लिए पढ़ें कृषि जागरण हिंदी पोर्टल की ख़बरें.
Share your comments