एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की आवश्यकता लगभग हर घर में होती है, लेकिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार इजाफा किया जा रहा है. ऐसे में आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ता है, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. अगर आपके खाते में सब्सिडी का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है.
दरअसल, आपको इसकी पड़ता करना चाहिए कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं. वैसे भी एलपीजी सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है, तो ऐसे में सब्सिडी की वजह से सिलेंडर की महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. तो आइए सब्सिडी की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं.
एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy will be available on LPG cylinders)
अगर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आप योजना का लाभ उठाने के दायरे में ना आते हों. अगर आपको नहीं पता है कि एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी खाते में जा रही है या नहीं, तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह इस जानकारी के प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की या किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पता कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत आसान है.
एलपीजी सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया (Procedure for obtaining information on LPG subsidy)
-
आपको सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट पर जाना है.
-
इसके बाद दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
-
जो आपका सर्विस प्रोवाइडर हो, उस गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें.
-
अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी.
-
दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी! अब 634 रु में खरीदें एलपीजी कम्पोजिट गैस सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर
-
अगर आपकी आईडी बनी है, तो आपको साइन-इन करना होगा.
-
अगर आईडी नहीं है, तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना है.
-
इसके बाद एक विंडो खुलेगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के विकल्प को सेलेक्ट करें.
-
इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं.
-
अगर सब्सिडी नहीं आ रही है, तो आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
क्यों रुक जाती है एलपीजी सब्सिडी (Why LPG subsidy stops)
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो खाते में सब्सिडी नहीं आएगी. दूसरी बात यह है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपए या फिर इससे ज्यादा होती है, तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है. अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है, लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है, तो भी आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
Share your comments