1. Home
  2. ख़बरें

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला देश के 197 जिलों में होगा आयोजित, जानें किन लोगों को मिलेगा शामिल होने का मौका

प्रशिक्षुता मेला देश में 25 राज्यों के 197 जिलों में आयोजित होगा. इस मेले का हिस्सा बनने और युवाओं को प्रशिक्षुता के अवसर प्रदान करने के लिए कई स्थानीय उपक्रमों तथा व्यवसायिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है

लोकेश निरवाल
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) स्किल इंडिया मिशन के तहत भारत के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 दिसंबर, 2022 को देशभर में 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) आयोजित करेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय युवाओं को शिक्षुता प्रशिक्षण के माध्यम से उनके करियर को मूर्त रूप देने का अवसर प्रदान करने के लिए इस मेले का हिस्सा बनने के उद्देश्य से कई स्थानीय उपक्रमों तथा व्यवसायिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है. यह मेला विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियों की पारस्परिक भागीदारी का साक्षी बनेगा. यह भी बताया जा रहा है कि इस मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के पास एक ही मंच पर संभावित प्रशिक्षुओं से मिलने और आवेदकों को मौके पर ही चुनने तथा उन्हें अपने संगठन का हिस्सा बनाने का अवसर प्रदान करने का मौका मिलेगा. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता के संबंध में कहा है कि आज के युवाओं के लिए कौशल तथा प्रशिक्षुता के अवसरों के मामले में भारत की तुलना अक्सर अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं से की जाती है.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता का मुख्य उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कंपनियों को अधिक प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नियोक्ताओं को सही प्रतिभा की खोज करने तथा प्रशिक्षण एवं व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से उनकी क्षमता विकसित करने में सहायता करना है. प्रशिक्षुता से उच्च शिक्षा तक विश्वसनीय मार्ग तैयार करने के अलावा शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र में शिक्षुता को शामिल करना भी महत्वपूर्ण है.

युवाओं को अनेक अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत करना. इसी क्रम में इस कार्यक्रम के द्वारा साल 2022 के अंत तक भारत में अप्रेंटिसशिप के अवसरों को 10 लाख तथा 2026 तक 60 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है.

हर साल 10 लाख युवाओं को कौशल

देश में हर महीने प्रशिक्षुता मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नए कौशल प्राप्त करने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. अप्रेंटिसशिप को कौशल विकास का सबसे टिकाऊ मॉडल माना जाता है और स्किल इंडिया मिशन के तहत इसे काफी बढ़ावा दिया जा रहा है.

सरकार अप्रेंटिसशिप द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रति वर्ष 10 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने का प्रयास कर रही है और इस मिशन को पूरा करने के लिए पीएमएनएएम का उपयोग प्रतिष्ठानों एवं प्रशिक्षुओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में किया जा रहा है. यह मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में उपलब्ध विभिन्न अवसरों पर युवाओं को जागरूक भी कर रहा है.

यह उम्मीदवार लेंगे मेले में भाग

जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं पास की है और जिनके पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र है, या ऐसे लोग जो आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक हैं, वे भी इस प्रशिक्षुता मेले में अपनी भागीदारी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी कागजात

उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे की 3 फोटो कापी, सभी मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की 3 फोटो कापी, पहचान पत्र (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि) तथा तीन पासपोर्ट साइज के फोटो आदि जरूरी कागजात साथ संबंधित केंद्रों पर ले जाने होंगे.

ऐसे शामिल होएं PMNAM मेले में

अगर आप भी इस मेले में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो इसके लिए आपको Apprenticeship Training Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेले के लिए करना होगा. चाहे तो आप मेले में पहुंचने हेतु अपने निकटतम केंद्र का पता लगा सकते हैं.

आपको बता दें कि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना नामांकन कर लिया है, उनसे सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है. इस मेले के माध्यम से उम्मीदवार राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी प्राप्त करेंगे, जिससे प्रशिक्षण मिलने के बाद उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी.

English Summary: Prime Minister's National Apprenticeship Fair will be organized in 197 districts of the country, these people will be involved Published on: 10 December 2022, 03:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News