आने वाले पत्ता गोभी के मौसम में जनवरी से मार्च 2017 के बीच सरसों व हरी मटर की कीमत 4000 से 4200 व 650 से 700 रूपये प्रति कुन्तल के बीच रहने की संभावना है। यह पूर्वानुमान पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि अर्थषास्त्र विभाग के वैज्ञानिकों ने विश्वविद्यालय में चल रही ’नेटवर्क प्रोजेक्ट आन मार्केट इंटेलीजेंस’ परियोजना के अन्तर्गत लगाया है। इस परियोजना का मुख्य उदेश्य चुनी हुई कृषि जिन्सों के लिए बुवाई से पूर्व एवं फसल कटाई के दौरान कीमतों का पूर्वानुमान लगाना है। पंतनगर की परियोजना टीम ने परियोजनाधिकारी, डा. अनिल कुमार, के निर्देशन में बाजपुर एवं रूद्रपुर नियमित कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जो कि उत्तराखण्ड की एक प्रमुख मण्डी है, का बाजार सर्वेक्षण एवं पिछले 11 वर्षों की थोक कीमतों का विश्लेषण करने के पश्चात् कीमतों का पूर्वानुमान लगाया है।
विश्लेषण द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि सरसों व हरी मटर की थोक कीमतें जनवरी से मार्च 2017 में रु. 4000 से रु. 4200 व 650 से 700 रूपये प्रति कुन्तल के मध्य रहने की संभावना है। यह पूर्वानुमान पिछले वर्षा के आंकड़ों तथा मॉडल पर आधरित है अतः पूर्वनुमानित कीमतें बाजार की कीमतों से कम या ज्यादा भी हो सकती हैं। वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि जो किसान इस मौसम में सरसों व हरी मटर की फसल उत्पादित कर रहे हैं वे सरसों की कटाई एवं हरी मटर की तुड़ाई उपरोक्त पूर्वानुमानों एवं दूसरे कारकों को ध्यान में रखते हुए करें।
Share your comments