केंद्र सरकार देश के तकरीबन 3.78 करोड़ किसानों के बैंक खाता में खेती-किसानी हेतु अभी तक 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेज चुकी है. जी, हां! ये सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की पांचवीं किश्त के लाभार्थी हैं. ये वे किसान हैं जिन्हें 1 दिसंबर 2018 से पीएम-किसान योजना के तहत पैसा मिल रहा है. इनके सभी रिकॉर्ड सही है. ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और आपको पीएम- किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो फिर आप देर न करें. अच्छे से रजिस्ट्रेशन करें और अपने रिकॉर्ड ठीक रखिए. आधार, बैंक अकाउंट (Bank Account) और रेवेन्यू रिकॉर्ड ठीक है तो आपको भी पैसा देर सबेर मिलेगा.
दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत तीन किश्त में वार्षिक 6-6 हजार रुपये मिलते हैं. देश में 7.98 करोड़ किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक तीन किश्त मिली है. फिलहाल अब इसकी छठीं किश्त का पैसा देने की सरकार तैयारी कर रही है. 1 अगस्त से ये काम शुरू भी हो जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में अभी तक 10 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक अब सिर्फ 4.4 करोड़ किसान ही इस योजना से वंचित हैं.
ये भी पढ़े:PM Kisan Yojana के अपात्र किसानों के लिए खुशखबरी, योजना के नियम में हुए ये बड़े बदलाव
क्या है 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना? (What is 'Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi' yojna?)
PM Kisan Yojana के अपात्र किसानों के लिए खुशखबरी, योजना के नियम में हुए ये बड़े बदलाव
देश के छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के भू-अभिलेखों में सम्मिलित रूप से 2 हेक्टेयर (लगभग 5 एकड़) तक की कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व है, उन किसानों के खाते में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह राशि 3 किश्त में चार-चार माह के अंतराल पर की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खातें में सीधे उपलब्ध कराई जाएगी.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन / पंजीकरण कैसे करें? (How to apply / register for PM-Kisan Yojana?)
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
यहाँ https://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जा सकते हैं और न्यूनतम समर्थन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for PM-Kisan Yojana)
किसान के पास पीएम-किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
बैंक खाता
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
नागरिकता प्रमाण पत्र
गौरतलब है कि पंजीकरण करने के बाद, किसान को www.pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
Share your comments