एक अप्रैल से गेहूं के सीजन की शुरूआत हो गई है. किसान भाई इस महीने के पहले सप्ताह में गेहूं की कटाई करनी शुरू भी कर देंगे. इसी के मद्देनजर हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
हरियाणा के बिजली विभाग(Haryana Electricity Department) ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद!(Electricity supply will remain closed in rural areas!)
इस बार मार्च महीने की गर्मी को देखते हुए गेहूं जल्दी पक गए हैं. ऐसे में इस महिने के पहले सप्ताह से ही गेहूं की कटाई शुरू होने की संभावना है. ऐसे में गेहूं के सीजन को देखते हुए हरियाणा में बिजली निगम (Electricity Corporation) और दमकल विभाग(Fire Department) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के मद्देनजर हरियाणा के बिजली निगम ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत गेहूं की कटाई शुरू होते ही दिन के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जायेगी. वहीं इस दौरान खेतों में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. दमकल विभाग भी पूरी तरह से तैयार बैठा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार दे रही है पशुपालन पर 25 प्रतिशत सब्सिडी
बिजली बंद करने का फैसला क्यों?(Why the decision to turn off the power?)
हरियाणा के बिजली विभाग (Haryana Electricity Department) ने बिजली बंद करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि खेतों में जब बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से रहती है तो इससे आगजनी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.जिससे खेतों में आग लगने से किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है.
हर साल ऐसी खबरें आपको सुनने को मिल ही जाती होंगी कि लाखों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. गेहूं जब पक जाता है तो इसमें आग आसानी से लग जाती है. ऐसे में हर साल किसानों की लाखों की फसल जलकर खाक हो जाती है. इसी आगजनी की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा के बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला लिया है.
इसको लेकर बिजली निगम के एसडीओ केशव कुमार ने कहा कि गेहूं सीजन को देखते हुए किसानों की डिमांड पर दिन के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला किया गया है.
Share your comments