आज के समय में बैंकों की ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच होने की वजह से लोगों की दिलचस्पी पोस्ट ऑफिस की ओर से हट सी गई है. ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं है कि अब पोस्ट ऑफिस भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है. ये भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए समय – समय पर कई तरह की योजनाएं लाता रहता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही कुछ ख़ास तरह की योजना के बारे में बताते है. जिसका आप फायदा उठाकर छोटी सी छोटी रकम से मोटा ब्याज पा सकेंगे. जो आपको बैंकों में तो मिलेगा मगर पोस्ट ऑफिस के द्वारा दी जा रही सुविधा आपको महंगा मिलेगा. दरअसल पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए एक योजना शुरू की है जिसके जरिये आप आसानी से बचत कर सकेंगे. पोस्ट ऑफिस ने इस योजना का नाम रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) रखा है. यह एक ऐसी योजना है जो आपके निवेश किए मासिक 1 हजार रुपये को बढ़ाकर 5 साल में 72,500 रुपये तक का फंड बना देती है. इस योजना द्वारा की गई बचत से आपको काफी लाभ मिलता है. यह योजना की समय अवधि 5 साल तक है. इस योजना में निवेश करने पर खाताधारकों को 7.3 फीसदी ब्याज मिलता है.
पोस्ट ऑफिस इस योजना के अंतर्गत तीन महीने की कपांउडिड भी प्रदान करता है. इसका फायदा यह है कि ब्याज कंपाउंडिड मिलने से इसका अंतिम रिटर्न में बढ़ोतरी हो जाती है, जिससे खाताधारकों को ज्यादा फायदा होता है. आपको हर माह आरडी योजना में 5 साल तक पैसे जमा करने होंगे. जब आपके 5 साल पूरे हो जाएंगे तो आपको ब्याज सहित पैसे वापिस मिल जाएंगे.
इस योजना का ग्राहकों को यह भी फायदा है कि वे न्यूनतम 10 रुपए प्रतिमाह में खाता खुलवा सकते है. जिसका उन्हें पांच साल बाद ब्याज के साथ 725.05 रुपये मिल जाते है. अगर आप इस समय अवधि को बढ़ाना चाहते है तो और पांच साल के लिए बढ़ा सकते है.
Share your comments