क्या आपने कभी डाकघर (Post office) में बचत (Saving) और निवेश (Investment) करने के बारे में सोचा है? यदि आपका जवाब नहीं, तो एक बार इसके बारे में जरूर सोचें क्योंकि आपके पैसे को सुरक्षित रखने और किसी भी अन्य स्रोतों की तुलना में अधिक लाभ देने के लिए पोस्ट ऑफिस ने कई लाभकारी योजनाएं (Post office Schemes) चलाई हैं. पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई योजनाएं हैं जो आपको कुछ वर्षों में आसानी से मालामाल बना सकती हैं. तो आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे, जो आपके पैसों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त मुनाफा दे सकती है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) में खाता खोलें
-
यदि आप सेवानिवृत्त (Retire) हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस में चल रही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना-एससीएसएस योजना आपके लिए अधिक लाभदायक और बेहतर साबित हो सकती है. इसलिए आपको अपनी जीवन भर की कमाई को ऐसी जगह निवेश करना उचित है जो सुरक्षित हो और आपको मुनाफा भी प्रदान करे.
-
SCSS में खाता खोलने के लिए आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है. केवल 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ही इस योजना के तहत खाता खोल (Account Open) सकते हैं.
-
इसके अलावा, जिन लोगों ने वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) ली है, वे लोग भी इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पांच साल में 14 लाख रुपए से पाए ज्यादा मुनाफा
अगर आप सीनियर सिटिजन स्कीम में 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद 7.4 फीसद सालाना की ब्याज दर से कुल राशि परिपक्वता (Maturity) पर 14,28,964 रुपए होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपए का लाभ मिल रहा है.
1000 रुपए में खुलवाएं खाता
-
जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत खाता खुलवाने की न्यूनतम राशि 1000 रुपए तय की गई है.
-
इसके अलावा, आप इस खाते में 15 लाख रुपए से अधिक पैसा नहीं रख सकते.
-
अगर आपकी खाता खोलने की राशि एक लाख रुपए से कम है, तो आप नकद भुगतान करके खाता खोल सकते हैं.
-
एक लाख रुपए से अधिक का खाता खोलने (Account Open) के लिए आपको एक चेक (Cheque) देना पड़ेगा.
इसकी परिपक्वता अवधि (Maturity Period) कितनी है?
-
एससीएसएस (SCSS)की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है, लेकिन यदि निवेशक (Investor) चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ा भी सकता है.
-
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, आप परिपक्वता (Maturity) के बाद इस योजना को 3 साल तक बढ़ा सकते हैं.
-
इसे बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा.
टैक्स में मिलेगी छूट
-
अगर हम टैक्स की बात करें तो, यदि आपकी ब्याज राशि SCSS के तहत सालाना 10,000 रुपए से अधिक है, तो आपका टीडीएस (TDS) कट जाता है.
-
हालांकि, इस योजना में निवेश को आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट दी गई है.
ये खबर भी पढ़े: Post Office Franchise: 8वीं पास महज 5 हजार के निवेश पर शुरू करें पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी, होगी अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन
Share your comments