देश के लोगों को सबसे अधिक भरोसा पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर होता है. क्योंकि इसकी स्कीम बाकी सभी स्कीमों से ज्यादा सुरक्षित और अधिक लाभ देने वाली होती है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर है, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
दरअसल पोस्ट आफिस ने हाल ही में एक ऐलान किया है, कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अब इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) आसानी से कर पाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को अब 31 मई 2022 यानी कल से RTGS की सुविधा भी दी जाएगी.
आपको बता दें कि, पोस्ट ऑफिस (post office) ने इस बात की जानकारी अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, ग्राहकों के लिए NEFT की सर्विस को 18 मई से शुरू किया जा चुका है और वहीं RTGS की सर्विस को 31 मई से शुरू कर दिया जाएगा. इस नई सुविधा के आ जाने से पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसे खाते में ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर करना पहले से भी ज्यादा आसान हो जाएगा.
NEFT की सुविधा पर चार्ज
-
इस सुविधा पर ग्राहकों को 10 हजार रूपए तक के लिए करीब 2.50 लाख रूपए और साथ में GST भी देना होगा.
-
इसके अलावा 10 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर आपको 5 रूपए और GST देना होगा.
-
1 लाख से 2 लाख रूपए ट्रांसफर करने पर आपको 15 रूपए और GST देना होगा.
-
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस सर्विस से 2 लाख रूपए से अधिक का ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 25 रूपए के साथ GST भी देना होगा.
क्या है RTGS और NEFT
RTGS और NEFT डिजिटल इंडिया (RTGS and NEFT Digital India) को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन सुविधा है. इस तरीका का प्रयोग लोग डिजिटल पेमेंट के रूपए से करते हैं. फिर चाहे वह एक बैंक अकाउंट (bank account) हो या कोई अन्य ट्रांसफर फंड हो.
इससे सरलता से कम समय में सुरक्षित पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. लोगों को यह सर्विस 24 घंटे और सातों दिन मिलती है. भारत में ज्यादातर सरकारी बैंक व निजी बैंक, कंपनियां इसी डिजिटल पेमेंट (Digital payment) को अपनाती हैं.
Share your comments