1. Home
  2. ख़बरें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, जल्द ही तय होगा नए पीएम का नाम

बिट्रेन में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं.

अनामिका प्रीतम
Political crisis in Britain
Political crisis in Britain

Political Crisis in Britain: भारत के महाराष्ट्र में जहां बीते दिनों जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला तो वहीँ अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है.

बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए राजी!

जी हां, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यानि गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. उनके ही पार्टी के लोग उनपर इस्तीफा देने का दबाव डाल रहे थे. विपक्षी पार्टी लेबर भी उनसे इस्तीफा की मांग कर रही थी. बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के 40 से ज्यादा मंत्रियों के बगावत के बाद वो अपनी ही पार्टी में घिर गए थे.

मात्र 2 दिन में 41 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

दरअसल, बीते दो दिनों के अंदर ही उनकी पार्टी यानि की कंजरवेटिव पार्टी के 41 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से  कंजरवेटिव पार्टी ने उनपर इस्तीफा देने का और ज्यादा दबाव बना दिया था.  कहा जा रहा है कि जब तक देश को नया प्रधानमंत्री नहीं मिल जाता तब तक बोरिस जॉनसन ही प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. खबर है कि एक सप्ताह के अंदर वहां के नए प्रधानमंत्री की घोषणा हो सकती हैं. 

बोरिस जॉनसन से बगावत क्यों ?

बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत के सुर तब तेज हो गए थे जब बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2022 में क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप बनाया था. दरअसल, क्रिस पिंचर पर कई बार यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं और डिप्टी चीफ व्हिप बनने के बाद भी उनपर दो युवकों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था. हालांकि इस आरोप के बाद क्रिस पिंचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस को मिला डिप्टी सीएम का पद

पार्टी के बाकी मंत्रियों का मानना था कि बोरिस जॉनसन पहले से ही क्रिस पिंचर के चरित्र से वाकिफ थे, फिर भी उन्होंने क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाया था. यही कारण है कि क्रिस पिंचर को पार्टी में जगह देने की वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से सभी मंत्री नाराज चल रहे थे.

English Summary: Political crisis in Britain after Maharashtra, PM Boris Johnson resigns Published on: 07 July 2022, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News