 
            Political Crisis in Britain: भारत के महाराष्ट्र में जहां बीते दिनों जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला तो वहीँ अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है.
बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए राजी!
जी हां, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यानि गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. उनके ही पार्टी के लोग उनपर इस्तीफा देने का दबाव डाल रहे थे. विपक्षी पार्टी लेबर भी उनसे इस्तीफा की मांग कर रही थी. बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के 40 से ज्यादा मंत्रियों के बगावत के बाद वो अपनी ही पार्टी में घिर गए थे.
मात्र 2 दिन में 41 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
दरअसल, बीते दो दिनों के अंदर ही उनकी पार्टी यानि की कंजरवेटिव पार्टी के 41 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से कंजरवेटिव पार्टी ने उनपर इस्तीफा देने का और ज्यादा दबाव बना दिया था. कहा जा रहा है कि जब तक देश को नया प्रधानमंत्री नहीं मिल जाता तब तक बोरिस जॉनसन ही प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. खबर है कि एक सप्ताह के अंदर वहां के नए प्रधानमंत्री की घोषणा हो सकती हैं.
बोरिस जॉनसन से बगावत क्यों ?
बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत के सुर तब तेज हो गए थे जब बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2022 में क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप बनाया था. दरअसल, क्रिस पिंचर पर कई बार यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं और डिप्टी चीफ व्हिप बनने के बाद भी उनपर दो युवकों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था. हालांकि इस आरोप के बाद क्रिस पिंचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस को मिला डिप्टी सीएम का पद
पार्टी के बाकी मंत्रियों का मानना था कि बोरिस जॉनसन पहले से ही क्रिस पिंचर के चरित्र से वाकिफ थे, फिर भी उन्होंने क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाया था. यही कारण है कि क्रिस पिंचर को पार्टी में जगह देने की वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से सभी मंत्री नाराज चल रहे थे.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments