1. Home
  2. ख़बरें

PNB Mega E-Auction: PNB सस्ते में बेच रहा बड़ी प्रॉपर्टी, जल्द उठाएं इसका लाभ

सस्ता घर खरीदने की चाह किसे नहीं होती है और अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) हमेशा ही कुछ ऐसे नीलामी ऑफर्स (Auction Offers) के साथ आता है जो लोगों को फायदा देकर जाता है.

रुक्मणी चौरसिया
PNB E-Auction 2021
PNB E-Auction 2021

सस्ता घर खरीदने की चाह किसे नहीं होती है और अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) हमेशा ही कुछ ऐसे नीलामी ऑफर्स (Auction Offers) के साथ आता है जो लोगों को फायदा देकर जाता है.

जी हां, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) आज यानी 26 नवंबर, 2021 को एक मेगा ई-नीलामी (PNB Mega E-Auction) आयोजित करने जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक जिन संपत्ति की नीलामी करने जा रहा है उसमें आवासीय (Residential), वाणिज्यिक (Commercial), औद्योगिक (Industrial), कृषि संपत्तियां (Agriculture Property) शामिल हैं.

पीएनबी इ- नीलामी 2021 (PNB E-Auction 2021)

पीएनबी ने हाल ही में आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ई-नीलामी के बारे में ट्वीट किया था. ट्वीट के अनुसार, “शहर की सबसे अच्छी संपत्तियां आपका इंतजार कर रही हैं. पीएनबी की मेगा ई-नीलामी में भाग लें और आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए उचित मूल्य प्राप्त करें. अधिक जानकारी के लिए ई-बिक्रे पोर्टल: ibapi.in  पर जाएं."

क्या है IBAPI (What is IBAPI)

अब जो इच्छुक ग्राहक हैं उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि IBAPI पोर्टल भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है, जो वित्तीय सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय की व्यापक नीति के तहत गिरवी रखी गई संपत्तियों का विवरण प्रदर्शित करने के लिए एक सामान्य मंच प्रदान करता है. जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से शुरू होकर बैंकों द्वारा ऑनलाइन नीलामी की होती है.

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर! PNB की इन 2 योजनाओं से उठाएं 6 लाख रुपए का लाभ, जानिए कैसे?

ई-नीलामी कैसे करें (How to do e-auction)

इच्छुक ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ई-नीलामी में कैसे भाग लिया जाए. उपयोगकर्ता बिना पंजीकरण/लॉगिन के सीधे पोर्टल तक पहुंच सकता है. संभावित बोलीदाता बैंक-वार और बैंकों में स्थान (राज्यों और जिलों) के अनुसार खंडित डेटा का चयन कर सकते हैं. उपयोगकर्ता संपत्ति विवरण राज्यवार, जिलेवार और बैंकवार खोज सकते हैं.

किसी भी प्रश्न के मामले में, दोनों बैंकों के इच्छुक ग्राहक ई-बिक्रे पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

English Summary: PNB Mega E-Auction: PNB is selling huge land cheaply, take advantage of it soon Published on: 26 November 2021, 03:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News