यदि आपकी आमदनी कम है और आप अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नही है. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी सुविधा प्रदान कर रही है, जिससे अब आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नयी सूचना ट्वीट के जरिये जारी की है जिसमें बैंक द्वारा जानकारी दी गयी है कि अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस (Business) शुरू करना चाहता है तो इसके लिए बैंक पूरी मदद करेगा. बैंक ने आगे कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक उनकी सहूलियत के हिसाब से उन्हें कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करती हैं. ऐसे लोग जिन्हे लोन चाहिए वो सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS के करके अपना लोन सेंक्शन करा सकते हैं. https://twitter.com/pnbindia/status/1455155200042287107?s=20
बैंक लोन की अधिक जानकारी कहां से प्राप्त करें (Know More About Bank Loan Here)
यदि आप इस लोन के बारे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पीएनबी द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के लोन इस प्रकार हैं (The Different Types Of Loans Offered By PNB Are As Follows)
-
होम लोन
-
वाहन लोन
-
एजुकेशन लोन
-
व्यक्तिगत लोन
-
कृषि लोन
इस खबर को भी पढ़ें - पीएनबी इस खाते पर ग्राहकों को दे रहा है 20 लाख रुपये का लाभ, जानिए कैसे उठाएं लाभ
पीएनबी लोन के लिए इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल (Give A Missed Call To This Number For PNB Loan)
जो भी ग्राहक बैंक द्वारा लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, वो 1800-180-2222 या फिर 1800-103-2222 पर मिस कॉल कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए भी लोन अप्लाई कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें पीएनबी ग्राहक बैंक को एक एसएमएस (SMS ) भेजकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को <PNB Prod> लिखकर 5607040 पर भेजना होगा.
Share your comments