1. Home
  2. ख़बरें

नए साल पर PNB ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, सेविंस अकाउंट और FD की ब्याज दरों में किया इजाफा

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार सेविंग और फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर लेकर आया है. बैंक के इस ऑफर के साथ ग्राहकों को शानदार ब्याज मिलेगा.

दिव्यांशु कुमार राव

नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेकर आया है. पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार सेविंग और फिक्सड डिपॉटजिट ऑफर लेकर आया है. पीएनबी सेविंग अकाउंट और दो करोड़ रुपये रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. पीएनबी ने इस ऑफर से जुड़ी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर है.

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ी ब्याज दरें एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगी.  बता दें पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट तक इजाफा किया है.  

पीएनबी ने 10 लाख रुपये से कम सेविंग अकाउंट पर ग्राहकों को 2.70 फीसदी दर से ब्याज दर जारी रहेगी. 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये की बचत खाते पर पर 2.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता रहेगा.  पीएनबी ने उससे 100 करोड़ या अधिक राशि वाले बचत खातों पर मिलनी वाली ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह ब्याज दर बढ़कर 2.75 से बढ़कर 3 फीसदी हो गई.   

पंजाब नेशनल बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज जारी रखा है. वहीं बैंक 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. इसके अलावा पीएनबी ने 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में मैच्चोय होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज जारी रखा है. वहीं पीएनबी ने 1 वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वांइट का इजाफा किया है, जिसके बाद यह ब्याज दर 6.30 से बढ़कर 6.75 हो गई है.

666 दिनों से मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज देना जारी रखा है, लेकिन 667 दिनों से लेकर दो साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बता दें कि इससे पहले इसपर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था.

पीएनबी ने दो साल से अधिक और तीन साल तक की FD पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद अब ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है. बैंक तीन साल से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

English Summary: PNB Hike Interest rate FD and saving accounts Published on: 02 January 2023, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News