1. Home
  2. ख़बरें

PNB के ग्राहकों को मिलेगी ये खास सुविधा, पलक झपकते ही खाते में आयेगा पैसा!

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank, PNB) के ग्राहक हैं, तो आपको एक खास सुविधा मिलने वाली है. इसके बारे में खुद PNB ने ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को सूचित किया है.

अनामिका प्रीतम
PNB Loan facility
PNB Loan facility

PNB Update: पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. ऐसे में अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता (PNB Bank Account) है, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. दरअसल, अब आप घर बैठे मिनटों में ही PNB से पर्सनल लोन ले सकते हैं, वो भी मात्र 4 क्लिक में. ऐसे में आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया...

मात्र 4 क्लिट में करवाएं लोन अप्रूव्ड !

अब पीएनबी के ग्राहकों को जब भी पैसों की जरूरत पड़ेगी, उन्हें सिर्फ 4 क्लिक में पैसे मिल जाएंगे. खुद पंजाब नेशनल बैंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन की सुविधा दे रहा है.

अब घर बैठे पीएनबी से मिलेगा लोन

ग्राहकों को जहां पहले बैंक के ब्रांच में जाकर घंटों लोन अप्रूव्ड करावाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी, तो वहीं अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. अब पीएनबी के ग्राहकों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई पेपर वर्क करने की जरूरत है, बल्कि घर बैठे ही वो लोन की सुविधा ले सकते हैं. इसके तहत अब पीएनबी के ग्राहक बैंक के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए सिर्फ एक ओटीपी और कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर कर लोन फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PNB Loan Facility: क्या आपको लोन चाहिए? तो पीएनबी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें

इस आसान टिप्स से घर बैठे करें लोन अप्लाई

  • सबसे पहले पीएनबी ग्राहकों को पीएनबी वन ऐप ओपेन करना होगा.

  • यहां होम पेज पर दिए गए ऑफर्स के ऑप्शन को सलेक्ट कर क्लिक करें.

  • इसमें अपनी सारी डिटेल्स कंफर्म करके Next पर क्लिक करें.

  • अब आपको जितने रुपये का लोन चाहिए, उतना अमाउंट दर्ज कर एंटर कर दें.

  • इसके बाद टर्म और कंडीशन दिए गए होंगे, अब आपको इसे पढ़कर Accept and Procced पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे एंटर कर सब्मिट पर क्लिक करें.

  • इसके साथ ही आपका लोन फॉर्म पूरा हो जायेगा.

वहीं इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001802222 पर भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही इसके ऑफिशियल लिंक instaloans.pnbindia.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

English Summary: PNB customers will get this special facility, money will come in the account in the blink of an eye! Published on: 20 July 2022, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News