1. Home
  2. ख़बरें

PMFBY: 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को मिल रहे 514 रुपए- कृषि मंत्री

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हित के लिए चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना है, जिसके तहत किसानों को फसल का मुआवजा मिलता है. इसी के चलते कृषि मंत्री ने विधानसभा में फसल बीमा योजना को लेकर आंकड़े जारी किए हैं....

निशा थापा
PMFBY: 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को मिल रहे 514 रुपए- कृषि मंत्री
PMFBY: 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को मिल रहे 514 रुपए- कृषि मंत्री

प्रकृति को कोई भी अपने काबू में नहीं कर सकता है, यदि हम प्रकृति के विपरित कार्य करते हैं तो इसका खामियाजा भी जल्द ही भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ बीते दिनों हुई बैमौसम बारिश ने हम सभी को बतलाया है. ऐसे में किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है जिसे लेकर शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा फसल बीमा योजना को लेकर आंकड़े जारी किए.

100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को मिल रहे 514 रुपये

राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत वर्ष 2016 में की गई थी, जिससे अब तक 38 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके हैं, साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों ने 12.37 करोड़ से अधिक दावे प्राप्त किए हैं. बता दें कि इस अवधि के दौरान किसानों द्वारा 25,252 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतान किया गया है जिसके बदले में किसानों को 1,30,015 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हो चुका है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा 100 रुपए के प्रीमियम राशि पर किसानों को 514 रुपए का भुगतान हुआ है.

क्या फसल बीमा योजना?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रही एक योजना है. इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल बुवाई से पहले फसल का बीमा की सुविधा दी जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश, बाढ़, सूखा, ओले, आंधी आदि के कारण फसल नुकसान होता है उसे बीमा के तहत फसल का मुआवजा मिलता है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट के MSP को मिली मंजूरी

बता दें कि रबी फसल के लिए प्रीमियम का भुगतान 1.5 फीसदी के हिसाब से किया जाता है और खरीफ सीजन में 2 फीसदी, तो वहीं बागवानी और वार्षिक वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 फीसदी भुगतान देय है.

यदि आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट का रूख कर सकते हैं.

English Summary: PMFBY: Farmers getting Rs 514 on premium of Rs 100 said Agriculture Minister Published on: 26 March 2023, 06:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News