कृषि कानूनों पर इस समय सियासत गरमाई हुई है, एक तरफ केंद्र सरकार किसी भी तरह इस आंदोलन का हल खोज रही है, वहीं विपक्षी दल इसमें अपनी राजनीति सेंक रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में एक बड़ा ऐलान किया है. बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार के दरवाजे अभी भी किसानों के लिए खुले हैं और वो 18 माह के लिए कृषि कानूनों को सस्पैंड करने के लिए पहले की तरह तैयार है.
एक फोन कॉल की दूरी पर आंदोलन
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है और हम उनकी हर बात संजीदगी से सुनने के लिए तैयार हैं. बता दें कि किसानों के समर्थन में विपक्ष लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहा है. विपक्ष के 20 प्रमुख दलों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था.
Share your comments