1. Home
  2. ख़बरें

SCO Summit 2022: पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान में खाद सुरक्षा के मुद्दे पर दुनिया को किया संबोधित

पीएम मोदी ने आज (शुक्रवार) को उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 को संबोधित किया और साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी ने खाद सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया. आइए डिटेल में जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा..

देवेश शर्मा
उज्बेकिस्तान में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 में शामिल पीएम मोदी
उज्बेकिस्तान में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 में शामिल पीएम मोदी

उज्बेकिस्तान में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन 2022  में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड और यूक्रेन संकट की वजह से दुनिया में वैश्विक खाद्य आपूर्ति में कई तरह की दिक्कतें आई हैं, इसलिए एससीओ देशों को बाजरा उगाना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा सुपरफूड है जो दुनिया के खाद्य संकट को हल कर सकता है. साथ ही उन्होने ये भी कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के जरिए भरोसे का माहौल बनेगा और देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा.

भारत बन रहा है मेडिकल टूरिज्म का हब

मेडिकल सेक्टर के बारे में मोदी ने बात करते हुए कहा कि अप्रैल 2022 में डब्ल्यूएचओ द्वारा गुजरात में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया गया था. यह दुनिया का पहला और एकमात्र वर्ल्ड सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन है. इसके जरिए भारत मेडिकल टूरिज्म का हब बन रहा है.

ये भी पढ़ें: दूध के पैकेट को बिना खोले ही कर सकेंगे उसके खराब होने की पहचान, जानें पूरी खबर

जन केंद्रित विकास मॉडल पर कर रहे हैं फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि हम जन केंद्रित विकास मॉडल पर फोकस कर रहे हैं और साथ ही हम भारत में हर क्षेत्र में नई तकनीक का समर्थन कर रहे हैं. आज हमारे देश में 70,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी का बयान

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मुझे खुशी है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

English Summary: PM Narendra Modi today attended the Shanghai Cooperation Organisation summit 2022 Published on: 16 September 2022, 05:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News