1. Home
  2. ख़बरें

बिना गारंटी के शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है ₹20 लाख तक का लोन

Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY): प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तरुण प्लस श्रेणी में योग्य लाभार्थियों को 20 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलेगा. यह योजना छोटे कारोबारियों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. पात्रता के लिए पहले लिए गए लोन की समय पर अदायगी जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया सरल और दोनों माध्यमों में उपलब्ध है.

KJ Staff
pm mudra yojana
Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY)

Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY): प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) अब और ज़्यादा समर्थन के साथ लौटी है. 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘तरुण प्लस’ श्रेणी की घोषणा की, जिसके तहत मुद्रा लोन की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गई है. यह सुविधा विशेष रूप से उन उद्यमियों के लिए है जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के अंतर्गत पिछला लोन समय पर चुका दिया है.

इस श्रेणी के तहत प्राप्त लोन पर क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स (CGFMU) की गारंटी भी उपलब्ध होगी, जिससे नयी और छोटे व्यवसायों को पूंजी प्राप्त करने में ज्यादा से ज्यादा सहायता मिलेगी. इसके साथ ही, इस योजना से और अधिक किसानों, महिलाओं और नए उद्यमियों को सशक्त अवसर मिलेंगे. ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-

मुद्रा योजना: कैटेगरी और लाभ

  1. शिशु (Shishu)

  • लोन सीमा: ₹50,000 तक

  • उद्देश्य: व्यवसाय की शुरुआत करने वाले नए उद्यमियों के लिए

  1. किशोर (Kishore)

  • लोन सीमा: ₹50,000 - ₹5 लाख

  • लक्ष्य: व्यवसाय में विस्तार चाहने वाले छोटे उद्यमियों के लिए

  1. तरुण (Tarun)

  • लोन सीमा: ₹5 लाख - ₹10 लाख

  • उपयोग: टिकाऊ व्यवसाय संचालन और विस्तार हेतु पहले स्तर पर

  1. तरुण प्लस (Tarun Plus) – नई कैटेगरी

  • लोन सीमा: ₹10 लाख - ₹20 लाख

  • पात्रता: जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी का लोन समय पर चुका दिया हो

  • लाभ: उद्यम विस्तार के लिए बड़े पूंजी की सुविधा, CGFMU की गारंटी के साथ

प्रभाव और आंकड़े

  • चार महीनों में लगभग 25,000 लाभार्थी बनाने की मंजूरी मिली है, जिन्होंने तरुण प्लस श्रेणी के तहत ₹20 लाख तक के लोन लिए. कुल राशि लगभग ₹3,790 करोड़ रही.

  • 2023-24 में सुनियोजित रूप से कुल ₹5.4 लाख करोड़ से ज़्यादा लोन अनुदानित किए गए थे.

  • PMMY की शुरुआत अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई थी, इसका लक्ष्य छोटे और माइक्रो-उद्यमों को आसान, कोलेटरल-फ्री फाइनेंस उपलब्ध कराना है.

  • अब तक कुल 52.37 करोड़ लोन ₹33.65 लाख करोड़ की राशि में अनुदानित किए जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं, SC/ST/OBC जैसे वर्गों के उद्यमी विशेष रूप से शामिल हैं.

आवेदन प्रक्रिया और शर्तें

  • पात्रता: नवीन या पुराने उद्यमी-विशेष रूप से वह जिन्होंने ‘तरुण’ लोन चुका दिया हो- ‘तरुण प्लस’ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • लोन प्रक्रिया: आवेदन गांव के बैंक शाखाएं, सरकारी बैंक, NBFCs, MFIs आदि से की जा सकती है.

  • दस्तावेज़ जरूरी: पहचान (आधार, पैन), व्यवसाय की जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट (नया व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए) आवश्यक होती है.

  • गारंटी कवरेज: CGFMU की गारंटी सुविधा है, जिससे व्यापारी बगैर जमानत (कोलेटरल) के लोन ले सकते हैं.

English Summary: pm mudra yojana how to get 20 lakh business loan eligibility criteria apply online full details Published on: 28 August 2025, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News