1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Samman Sammelan 2022: पीएम मोदी आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त होगी जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की 12वीं किस्त आज किसानों के खाते में भेजेंगे पीएम मोदी, किसान सम्मान सम्मेलन का भी करेंगे उद्घाटन..

मोहम्मद समीर
pm kisan samman sammelan 2022
pm kisan samman sammelan 2022

नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन- 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस मौक़े पर देशभर के क़रीब 1 करोड़ किसानों के वर्चुअल माध्यम के ज़रिये जुड़ने की उम्मीद है.

पीएम किसान सम्मेलन में किसानों का जमावड़ा
पीएम किसान सम्मेलन में किसानों का जमावड़ा

दिवाली के मौक़ पर किसानों को तोहफ़ा मिलने जा रहा है, पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 16000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी करेंगे. जिसके तुरंत बाद देशभर के 12 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 2 हज़ार रुपये की राशि भेजी जाएगी. हालांकि भूलेख सत्यापन की वजह से योजना के लाभार्थियों की संख्या में कमी आएगी.

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के बैंक खाते में ये राशि 4 माह के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हज़ार रुपये करके ट्रांसफ़र की जाती है. अब तक इस योजना के लाभार्थी किसानों को 11 किस्तें मिल चुकी हैं. किसानों को 12वीं किस्त का इंतज़ार था जो अब उन्हें मिलने वाली है.

ऐसे करें अपनी किस्त की राशि को चेक-

-pmkisan.gov.in पर जाकर दायीं ओर Beneficiary Status पर क्लिक करें.

-यहां रजिस्ट्रेशन नम्बर भरने पर स्टेटस का पता चल जाएगा. 

अगर खाते में पैसे न आएं तो ये करें- अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि भेजे जाने के बाद भी आपके खाते में नहीं पहुंचती है तो आप योजना की हेल्पलाइन नम्बर- 1800115526 (Toll Free) या 155261 या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. आप चाहें तो ([email protected]पर मेल करके भी अपनी परेशानी बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: अभी कुछ ही मिनटों में किसानों के खाते में आएंगे पीएम सम्मान निधि योजना के 12वीं किस्त के पैसे

कब शुरू हुई थी PM KISAN YOJANA साल 2019 में पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत पैसे सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं और अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को बतौर आर्थिक मदद 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचाई जा चुकी है. 

ऐसे किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में नहीं- किसानों के लिए जानने वाली बात ये है कि इस बार e-kyc नहीं कराने वाले और अपात्र किसानों के खातों में ये राशि नहीं भेजी जाएगी.

English Summary: pm modi will deliver 12th installment of pm kisan samman nidhi yojana Published on: 17 October 2022, 12:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News