1. Home
  2. ख़बरें

साबर डेयरी प्लांट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत

मोदी सरकार ने एक बार फिर से डेयरी फार्मिंग के किसानों को खुशखबरी दी है. दरअसल, गुजरात के हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, साबार डेयरी में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखी...

निशा थापा
PM Modi lays the foundation stone of crores of projects in Sabar Dairy gujarat
PM Modi lays the foundation stone of crores of projects in Sabar Dairy gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 28 जुलाई को गुजरात में साबर डेयरी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने साबर डेयरी में एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया. यह 3 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक संयंत्र है.  प्रधानमंत्री ने एफपीओ के निर्माण कार्य की भी बात कही. 

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस परियोजना से साबर डेयरी की क्षमता में और अधिक बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि “ आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है. सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं. आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी.”

3 करोड़ से अधिक किसानों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल की ब्लेंडिंग होती थी. आज ये करीब 400 करोड़ लीटर तक पहुंच रहा है. मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में एक विशेष अभियान के तहत 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : BSNL एक बार फिर हर घर में होगा! सरकार ने दिए 1.64 लाख करोड़, BBNL से भी होगा मर्ज

प्रधानमंत्री ने कहा कि “देश में आज 10 हज़ार किसान उत्पादक संघ - FPOs के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है. इन FPOs के माध्यम से छोटे किसान फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी, एक्सपोर्ट से जुड़ी वैल्यू और सप्लाई चेन से सीधे जुड़ पाएंगे. इसका बहुत अधिक लाभ गुजरात के किसानों को भी होने वाला है.

English Summary: PM Modi lays the foundation stone of crores of projects in Sabar Dairy gujarat Published on: 28 July 2022, 04:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News