नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्क्ष में अमरावती के अंतरराष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट मती माधुरी सतीश सुदा और 17 कलाकारों द्वारा मोदी के 72वें जन्मदिन पर 72 योजनाएं, परियोजनाएं और कार्यों का उल्लेख करते हुए रंगोली चित्रकरण किया गया.
ये चित्रकरण 15 सितंबर 2022 को सुबह 10.18 मिनट से शुरु कर 18.09 बजे तक कुल 7.49 मिनिट में 60x39=2340 sq feet के हॉल में अथक परिश्रम और मेहनत से कलाकारों ने बनाया.
इसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, भारत पर्व, PM-CARE, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, देश का आम नागरिक, PMKVY प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना, आर्टिकल 370, कुसुम योजना, GIVE-UP subsidy, पीएम वाणी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फास्टटैक, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, Bhim-UPI, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नमामि गंगे, पीएम युवा योजना, मेक इन इंडिया, सुरक्षित हम सुरक्षित तुम, अभियान आजादी का अमृत महोत्सव, पीएम जे ए वाय, फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मन की बात, अटल पेंशन योजना, स्किल इंडिया, 200 की नई नोट, 500-1000 की नोट बंदी,2000की नोट, कोरोना वारियर्स, सर्जिकल स्टाइक, अग्निवीर योजना, भव्य राम मंदिर अयोध्या की प्रकृति, अखंड भारत, सिंह स्वर भारत माता सहित कई सारी और भी बहुत सी योजना परियोजना का चित्रीकरण रंगोली के माध्यम से किया गया.
इस कार्यक्रम में माधुरी सुदा के साथ प्रगती सुदा, शुभम सुदा, शुभी केला, काजल साबू, शीतल पटेरिया, मनीषा भूतड़ा, पूजा करवा, शुभम गावंडे, दीप्ति करवा,उन्नती राठी, सोनाली पाटिल, नेहा राठी, अंजली खत्री, रुपाली गायकवाड़, पंकज देशपांडे, सागर विश्वकर्मा, कल्याणी मंत्री सभी रंगोली कला में निपुर्ण कलाकार शामिल रहे.
16 तारीख की सुबह 10 बजे इसका लोकार्पण किया गया और इसे 16 और 17 तारीख को प्रदर्शनी स्वरूप में सभी को निशुल्क देखने का मौका मिला.
इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट प्रेमचंद अग्रवाल गणगौर ने किया, कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहा कर हौसला बढ़ाने के लिए आवाहन सभी कलाकारों द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का लोकार्पण कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर शिवराजजी कुलकर्णी प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश, कार्यक्रम का उद्घाटन उषाजी करवा पूर्व अध्यक्ष विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल, रानीजी करवा अध्यक्षा माहेश्वरी महिला मंडल, रेनूजी केला अध्यक्षा अमरावती जिला माहेश्वरी महिला संगठन , डॉ कमलताई गवई (पत्नी पूर्व राज्यपाल रा. सु गवई) डॉ. गोविंदजी कासट समाजसेवक, माजी नगरसेवक मिलिंद बाम्बल, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला जी कलंत्री, माजी महापौर अमरावती महानगरपालिका चेतनजी गावंडे, बादलजी कुलकर्णी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, सचिनजी डाके सरचिटनीस स्वामी विवेकानंद मंडल अमरावती शहर, इन्होंने सदिच्छा भेट दी, मा. रणजीतजी पाटिल विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री कार्यक्रम को आकस्मित भेट दी और सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया.
इस रंगोली चित्रकरण में जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें! इन शब्दों को रंगोली द्वारा अंकित किया गया और पीएम मोदी को सबने जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और कहा जन्मदिवस आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो
Share your comments