1. Home
  2. ख़बरें

पीएम मोदी के एक तीर से दो निशाने, किसानों को दुलार, विपक्ष पर प्रहार

दिल्ली बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से कृषि कानून के खिलाफ किसान डटे हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके मुद्दे पीछे छूटते जा रहे हैं और राजनीति हावी होती जा रही है. हाल के दिनों में दिए गए नेताओं के बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं. किसी नेता को इसमें पाकिस्तान, खालिस्तान और विपक्ष के हाथ होने का शक है

अभिषेक सिंह
Pm Modi
Narendra Modi

दिल्ली बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से कृषि कानून के खिलाफ किसान डटे हुए हैंलेकिन धीरे-धीरे उनके मुद्दे पीछे छूटते जा रहे हैं और राजनीति हावी होती जा रही है. हाल के दिनों में दिए गए नेताओं के बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं. किसी नेता को इसमें पाकिस्तानखालिस्तान और विपक्ष के हाथ होने का शक हैतो कोई किसान के आसरे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने पर आमादा है. हालांकि मुद्दा वहीं है कि कैसे किसानों की खोई हुई साख फिर से वापस आए और किसी भी किसान की मौत कर्ज की वजह से ना हो.

इस तरह पीएम मोदी ने मौके पर लगाया चौका

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को जब किसानों को संबोधित करने जा रहे थेतभी यह स्पष्ट हो गया था कि वह उन्हें रिझाने का खूब प्रयास करेंगे. मौके का फायदा उठाते हुए वे ममता सरकार पर भी वार कर गए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को बर्बाद कर दिया. बंगाल ही ऐसा राज्य हैजहां के किसानों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलतेवो यहां किसान के नाम पर देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.

बिहार के किसानों का खस्ताहाल

पीएम मोदी का बंगाल और बंगाल के किसानों को लेकर इतना प्रेम आना जायज है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आने वाले समय में बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैंतो दावे और वादे घूम फिर कर बंगाल पर ही खत्म होंगे. भले ही किसान ठंड में अपनी जान ही क्यों न गंवाते रहे. अगर सही में हम किसानों का हाल जानना चाहते हैंतो हमें वहां के किसानों को देखना चाहिएजहां एपीएमसी यानी मंडी प्रणाली समाप्त हो चुकी है. बिहार तो किसानों के खस्ताहाल के लिए एक उदाहरण है. यहां पहले ही मंडी सिस्टम समाप्त हो चुका है. अब किसान अपनी फसल औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं.

'मोहन भावगत को भी आतंकवादी बोलेंगे'

कांग्रेस किसानों के आसरे ही सत्ता में फिर से आने की राह देख रही है. कांग्रेस पहले तीन लाख किसानों के हस्ताक्षर लेकर आई. कहां से लेकर आईकिसने हस्ताक्षर किए यह जांच का विषय. इससे पहले भी कइयों को कई मौकों पर बड़े-बड़े पन्ने लहराते हुए देखा गया. अब वह पन्ने कहां हैं किस हाल में हैं किसी को नहीं पता. इधरगुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति को किसान के मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मोहन भागवत किसानों से साथ खड़े हो गएतो उनको भी ये लोग आतंकवादी कहेंगे. बहरहालराजनीति में आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है. अगर यह बंद हो जाएतो राजनीति की दुकान भी बंद करनी पड़ जाएगी.

English Summary: PM Modi address farmers who protesting against farm act 2020 and targets Mamata Published on: 26 December 2020, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News