Kisan Credit Card (KCC): देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 12वी किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में इस किस्त के 2000 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. लेकिन इन पैसों को देने से पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा देने का ऐलान किया है. ऐसे में जो भी किसान पीएम किसान के लाभार्थी हैं वो किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इससे किसानों को कम ब्याज पर कर्ज मिलने में आसानी होगी. इस योजना के लिए कैसे और कहां से अप्लाई करना है, आइये जानते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को बेहद कम दाम पर लोन मुहैया कराया जायेगा. इससे ऊंची दर पर कर्ज मिलने से परेशान किसानों को मदद मिलेगी और किसान आसानी से अपनी फसल में लगे खर्च जैसे- खाद, बीज, मशीन आदि चीजों में लगे पैसे निकाल पायेंगे. बता दें कि इस योजना का फायदा पीएम किसान के लाभार्थियों के अलावा इसकी पात्रता रखने वाला किसान ही उठा पायेगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 12th Instalment: दिवाली से पहले आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त, यहां जानें तिथि
किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये तक मिलेगा लोन?
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जायेगा, वो भी कम ब्याज दरों पर. यही नहीं किसान इस योजना के तहत 3 साल में 5 लाख रुपये तक का लोन आराम से लें सकते हैं. इसमें सरकार की तरफ से ब्याज दर पर 2 फीसदी छूट मिलेगी.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए PM Kisan के लाभार्थी किसान अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर इसे बनवा सकते है.
Share your comments