अगर आप एक किसान है और आप सरकार के द्वारा लागू की गई योजनाओं को लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास साबित हो सकती है. जैसे कि आप जानते है की पीएम किसान सम्मान योजना किसान भाइय़ों के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.
इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है, अब प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ अब पहले की तरह सभी किसानों को नहीं होगा फायदा. इस संदर्भ में कृषि विभाग ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों को सभी मृत किसानों का डाटा डिलीट करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का सही और पूरा लाभ जरूरतमंद और जो इस योजना के पात्र है उसे ही इसका लाभ दिया जाए.
हर साल मिलेगी 6 हजार रुपये की मदद (6 thousand rupees every year)
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए हर साल 6 हजार रुपये की मदद करती है और यह धन राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाती है. जानकारी के मुताबिक देश में अब तक इस योजना में लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं. सरकार के द्वारा इस योजना से किसानों को 1.58 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं. यह सभी धन राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन भेजी जाती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव (Changes in Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme)
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव करते हुए कहा इस योजना का लाभ अब मृत किसानों के नाम पर बने किसानों को नहीं मिलेगा. अब तक जो व्यक्ति मृत किसानों के नाम पर सरकार की इस योजना इस योजना की किस्तें ले रहे थे.
यह भी पढ़ेः खाते में नहीं पहुंची पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त, तो क्या करें, पढ़िएं
वो सभी अब बंद होगी. केवल अब उन्हीं किसानों को इस योजना की किस्तें प्राप्त होगी जो विरासत के आधार पर या जो वाक्य में पहले से किसान हैं. सरकार ने यह भी कहा कि इन सभी का वेरिफिकेशन करना बेहद जरूरी है.
आगर आप एक किसान के बेटे हैं, तो आपको इस योजना से जुड़े सभी प्रमाण पत्र और आधार संख्या की डिटेल सरकार को देनी होगी. एक बार वेरिफिकेसन होने के बाद ही आप इस योजना का लाभ अब उठा सकते है.
Share your comments