केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ से देश के अबतक 11 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं. वहीं इन किसानों में से अधिकांश किसानों को अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त भी मिल चुकी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपकी पीएम किसान योजना की पिछली किस्त कहीं फंसी है, तो आप अपनी ही नहीं पूरे गांव की लिस्ट अपने मोबाइल पर देखकर बता सकते हैं कि किसको कितनी किस्त मिली और फिलहाल क्यों नहीं मिल रही है-
PM Kisan Samman Nidhi 2021 योजना का लाभ (Benefits of PM Kisan Samman Nidhi 2021 plan)
मौजूदा वक़्त में PM Kisan योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों में से बहुत से किसान ऐसे हैं, जिनकी अभी भी किस्त नहीं आ रही है. इसकी वजह उनकी आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हो सकते हैं.
किस-किस किसान को मिल रहा PM Kisan योजना का पैसा (Which farmer is getting the money of PM Kisan Scheme)
किसान भाई आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं कि उनके इलाके के किन-किन किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा मिल रहा है. दरअसल किसान भाई मौजूदा वक़्त में PM Kisan पोर्टल पर विजिट करके पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं. यहाँ उनको आसानी से पता चल जाएगा कि उनके गाँव के किन-किन किसानों के खाते में पैसा आ रहा है. कौन किसान अभीतक PM Kisan योजना की कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या दिक्कत है.
PM Kisan योजना का लाभ लिस्ट कैसे चेक करें? (How to check the benefit list of PM Kisan Yojana?)
-
सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
-
यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का एक नक्शा दिखेगा.
-
इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इस पर आप क्लिक करें
-
इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.
-
यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
-
सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.
-
इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा
-
इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी.
-
Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.
Share your comments