1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan: किसान भाइयों एवं बहनों के लिए आवश्यक सूचना, जालसाजों से रहें सावधान

बिहार सरकार ने किसान भाइयों और बहनों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एसएमएस करने वाले जालसाजों से सावधान रहें.

अनामिका प्रीतम

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी और जरूरी खबर हैं. दरअसल, पीएम किसान योजना के उन लाभार्थियों को योजना की किस्त लौटानी पड़ेगी जो आयकर भुगतान या अन्य कारणों से अपात्र घोषित किए गए हैं. मतलब ये कि अपात्र किसानों को अब तक योजना से प्राप्त सभी राशि को वापस सरकार को लौटाना होगा.

इसके लिए हाल ही में बिहार सरकार ने उस अकाउंट नंबर को जारी किया है, जिसपर किसान पैसे वापस कर सकते हैं. लेकिन अब खबर है कि इसमें जालसाजी भी की जा रही है. मतलब किसानों को फोन और मैसेज के द्वारा गलत अकाउंट नंबर देकर पैसे वापस करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने ट्वीट कर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है और साथ ही सही अकाउंट नंबर की जानकारी दी है.

बिहार सरकार ने किसानों के लिए जारी किया जरूरी दिशानिर्देश

• आयकर दाता होने के कारण अयोग्य घोषित किसानों द्वारा राशि वापस करने हेतु कृषि निदेशकबिहारपटना का भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या - 40903138323, IFSC CODE- SBIN0006379 शाखा बेली रोडपटना एवं

• अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों को प्राप्त अतिरिक्त राशि को वापस करने के लिए कृषि निदेशकबिहारपटना का भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या - 40903140467, IFSC CODE- SBIN0006379 शाखा बेली रोडपटना में जमा किया जाता है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samridhi Kendra: एक दुकान पर मिलेंगी किसानों को सभी सुविधाएं, UP में खुले 66 पीएम किसान समृद्धि केंद्र

बिहार सरकार ने कहा है कि लेकिन कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा कृषि निदेशकबिहारपटना के पदनाम से फर्जी खाता संख्या किसानों को भेज कर एवं फोन करके उनसे फर्जी खाता में पैसा जमा करने के लिए कहा जा रहा है. उपरोक्त वर्णित खाता संख्या के अलावा कोई भी अन्य खाता संख्या से इस विभाग का कोई संबंध नहीं है. ऐसे असामाजिक लोगों की पहचान कर उन पर FIR दर्ज किया जाए.

ऐसे फर्जी फोन कॉल या SMS प्राप्त होने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना को इसकी जानकारी दें.

महत्वपूर्ण नोट- कृषि विभाग के डी०बी०टी० पोर्टल (dbtagriculture.bihar.gov.in) के आवश्यक सूचना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस करने के लिए खाता संख्या की जानकारी वर्णित है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राशि वापसी के खाता के बारे में अपने कृषि समन्वयक/प्रखंड कृषि पदाधिकारी/जिला कृषि पदाधिकारी/विभागीय हेल्प लाइन संख्या - 0612-2233555 या किसान कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नं0-18001801551 पर संपर्क किया जा सकता है.

English Summary: PM kisan: Important information for farmer brothers and sisters, beware of fraudsters Published on: 23 November 2022, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News