PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के किसान अब दिन पर दिन और सशक्त बनते जा रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार लगातार किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कृषि जागरण इस लेख में किसान भाईयों के लिए ऐसी जानकारी लेकर आया है, जिसे जानकर किसान खुशी से झुम उठेंगे.
किसानों के लिए पीएम किसान से नाम जुड़ना जरूरी
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) यानी पीएम किसान (PM kisan) के लाभार्थियों के लिए ये खुशखबरी है. जी हां, जो भी किसान पीएम योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें इसके जरिए पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) का भी लाभ मिल सकेगा.
मतलब ये कि पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी भी अतिरिक्त कार्य कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जैसे- आवेदन करना, पैसे खर्च करना या किसी भी कागजी कार्यवाही की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए बस पीएम किसान योजना का लाभार्थी ही होना काफी है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने किसानों के खाते में आएंगे 3000 रुपए, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ
किसानों को मिलेगी हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इस पेंशन को पाने के लिए किसानों को कोई भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. दरअसल, पीएम किसान के तहत हर साल किसानों को मिल रहे 6000 रुपये में से ही पेंशन योजना के लिए जरूरी पैसे कट जायेंगे.
इसके लिए किसानों को बस एक फॉर्म भरने की जरूरत है. इसके बाद किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के रूप मे दिए जायेंगे. ऐसे में देखें, तो सालभर में 36 हजार रुपये किसानों को मिलेंगे.
Share your comments