भारत सरकार की पीएम किसान योजना से जुड़कर देश के हजारों-लाखों किसान लाभ उठा रहे हैं. इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को ही दिया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना में हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों के रुप में देश के किसानों के खाते में भेजी जाती है. इसी क्रम में किसान अब इस योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो 15वीं किस्त को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की यह किस्त अक्टूबर माह की 15 तारीख के दिन जारी की जा सकती है.
अगर आप भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें. ताकि आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकें.
इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त
देश के किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि 15 अक्टूबर, 2023 के दी जारी की जा सकती है. हालांकि इस योजना की फाइनल तिथि को लेकर सरकार सरकार के द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस योजना की 15वीं किस्त के लिए बैंक खाते का आधार सीडिंग का काम 15 अक्टूबर तक समाप्त कर लेंगी.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
पीएम किसान का लाभ पाने से पहले किसान लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें. अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
इसके लिए आपको पीएम किसान को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर स्क्रीन के दाएं तरफ 'Beneficiary List' टैब करना होगा.
फिर किसान को ड्रॉप-डाउन से विवरण को चुनना है. जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना है.
ये भी पढ़ें: फसल नुकसान की स्थिति में किसान फसल बीमा से पाएं वित्तीय सुरक्षा, जानें कैसे और कहां करें आवेदन
इसके बाद किसान को गेट रिपोर्ट पर टैब पर क्लिक करना है.
फिर कुछ देर रुकने के बाद आपके समक्ष Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
जहां से आप पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं.
Share your comments