सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जिसको देखते हुए सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों के खाते में एक निश्चित राशि हस्तांतरित की जाती है.
अब तक पीएम किसान की कुल 12 किस्तें किसानों के खाते में सीधे हस्तांतरित हो चुकी हैं, लेकिन देश के अधिकतर किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया, जिसके लिए किसान अपनी शिकायत लेकर कृषि विभाग केंद्र व जनसेवा केंद्रों में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सरकार अपात्र लाभार्थियों की छटनी भी कर रही है. ऐसे में अब किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल में सरकार किसानों को पीएम किसान की अगली किस्त का तोहफा दे सकती है.
नए साल आएगी 13वीं किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में 18 अक्टूबर 2022 को आ चुकी है, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि अगली किस्त जनवरी में आ सकती है, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि पीएम किसान की 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में आई थी.
जल्द करवा ले ई-केवाईसी अपडेट
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि में कई लोग फर्जी तरीके से योजना का लाभ पा रहे हैं, जिसके लिए सरकार इस फर्जीवाड़े को लेकर सख्त कदम उठा रही है. इसके लिए ई-केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा भू-लेख वेरिफिकेशन भी किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. यदि किसी भी किसान का नाम व अन्य विवरण गलत पाया जाता है, तो उनका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हटा दिया जाएगा तथा उन्हें 12वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिलेगा.
4.5 करोड़ किसानों को अटके पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी. जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए की राशि को 3 बार 2-2 हजार रुपए की किस्तों के रूप में भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान निधि के लाभार्थियों की होगी छंटनी, इन किसानों को करना होगा पैसा वापस
जिसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. मगर कई लोग इसमें अपना फर्जी तरीके से नाम दर्ज करवा कर इसका लाभ उठा रहे हैं. इसी को देखते हुए अपात्र खातों की जांच के लिए सरकार सख्ती से कदम उठा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार देश के लगभग 4.5 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त आने में बहुत अड़चने आई, हालांकि ई-केवाईसी के बाद किसानों के खाते में किस्त आ गई, मगर लाखों अपात्र किसानों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए.
Share your comments