1. Home
  2. ख़बरें

PM Awas Yojana: अगस्त महीने में किसे मिलेगा घर, सरकार ने जारी की सूची

जनता की जरूरतों को समझते हुए सरकार आय दिन कुछ न कुछ हितकारी करने के प्रयास में रहती है ताकि लोगों को फायदा मिल सके, ऐसे में सरकार ने सूची जारी कर यह बताया है कि अगस्त महीने में किसे घर मिलेगा और किसे नहीं.

प्राची वत्स
pradhaanmantri awas yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना

रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों को समझते हुए सरकार आय दिन इन दिशा में काम करती नज़र आ रही है. लोगों को उनके जरूरतों की चीजें मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा जरुरी कदम उठाए गये हैं. इसमें से एक पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए अपना घर होना किसी सपने से कम नहीं होता है. ऐसे में मकान का सपना साकार करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण व शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को घर खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी को 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है.

पीएम आवास योजना के तहत इतने घरों का होगा निर्माण

हाल ही में इस योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या 1.14 करोड़ हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप पीएम आवास योजना के तहत मकान खरीदते हैं, तो उसके लिए बैंक लोन देता है और इस पर लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है. इस तरह योजना में बहुत ही कम कीमत पर अपना घर आसानी से खरीद सकते हैं.

पीएम आवास योजना की नई लाभार्थी सूची (PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. यानी घर आवंटन किया गया है, उनकी सूची जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत पहले गरीब और कमजोर कम आय वर्ग वाले लोगों को मकान दिया जाता था, ताकि उन्हें बेघर होने से बचाया जा सके. योजना में होम लिमिट बढ़ा देने के बाद अब मध्यम वर्गीय लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

पीएम आवास योजना: शहर के लोग इस प्रकार चेक  में कैसे चेक करें लाभार्थी सूची (PMAY)

पीएम आवास योजना में आवेदन करने के बाद सरकार की ओर से लाभार्थी सूची का पीएम आवास योजना की साइट पर लिस्ट अपडेट की जाती है. जिन लोगों को घर का आवंटन किया जाता है, उनका नाम इस लिस्ट में अपडेट कर दिया जाता है. ऐसे में पात्र उम्मीदवार अपना नाम इस लिस्ट में जाकर चेक कर सकते हैं. पीएम आवास योजना के लिस्ट में नाम चेक करने की विधि:-

  • सबसे पहले आपको इस प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • उसके बाद आपको रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.

  • अब आपके लिए यहां सत्यापन के लिए लाभार्थी विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • उसके बाद आपके एक पेज खुल जाएगा है, जिसमें आपको अपने राज्य, जिले, उपमंडल, ब्लॉक, गांव और पंचायत का चयन करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना की लिस्ट आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

पीएम आवास योजना: ग्रामीण लाभार्थी ऐसे चेक करे सूची में अपना नाम

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) पर जाना होगा.

  • यहां होम पेज पर Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा. 

  • यहां आपको IAY/ PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • फिर खुले हुए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.

  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप पेज में एडवांस सर्च पर क्लिक करें.

  • अब खुले हुए पेज में पूछी गई जानकारियों जैसे-स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, स्कीम का नाम, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम दर्ज करें. 

  • फिर सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट खुल जाएगी.

  • यहां से आप लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं. जिन लाभार्थियों का नाम लिस्ट में होगा, वे योजना का लाभ ले सकते हैं.

शहर के लोग पीएम आवास योजना में इस प्रकार करें आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद सिटीजन असेसमेंट के ऑप्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. आप इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.

  • भरे हुए फॉर्म को सही से वेरीफाई करें और सबमिट कर दें.

  • इस तरह आप पीएम आवास योजना में आवेदन कर पाएंगे.

English Summary: PM Awas Yojana, Know who will get housing subsidy in august Published on: 03 August 2022, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News