Petrol-Diesel Prices 20 February 2023: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से उतार-चढ़ाव जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज, 20 फरवरी को मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है. इस बीच आज सोमवार सुबह घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के विभिन्न शहरों के लिए आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
उत्तर प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल और डीजल के दाम में 20 पैसे की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही यहां पेट्रोल के एक लीटर का दाम 96.59 रुपये लीटर हो गया है. इसके साथ ही डीजल के दाम 20 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम 24 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल के दाम 38 पैसे सस्ता हुए हैं. अब डीजल प्रति लीटर 94.04 रुपये मिल रहा है.
महानगरों के ताजा पेट्रोल-डीजल के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके राज्य में कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर ईंधन
देश के इस जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
आपको यहां बता दे कि भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. यहां पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत 113.65 रुपये है तो वहीं डीजल प्रति लीटर की कीमत 98.39 रुपये है. इसके साथ ही देशभर में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिकता है, यहां पेट्रोल प्रति लीटर 84.10 रुपये मिलता है जबकि डीजल प्रति लीटर की कीमत 79.74 रुपये है.
Share your comments