Petrol-Diesel Price Today Updates: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते और घटते दाम का असर ना सिर्फ कंपनियों पर बल्कि लगभग हर एक इंसान पर पड़ता है.
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के रेट के मुताबिक, आज भी देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है. हालांकि इस दौरान कई राज्यों के कुछ शहरों में आज पेट्रोल सस्ता हुआ है तो कई जगह इसकी कीमत और बढ़ गई है.
जानें, चारों महानगरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
– कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश में सस्ता तो बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. फिलहाल आज उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते हुए हैं. जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर के दाम से बिक रहा है. वहीं डीजल के दामों में भी 11 पैसे की कमी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, पढ़ें पूरी लिस्ट
इसके साथ ही डीजल के दाम यहां प्रति लटर 89.82 रुपये पहुंच गया है. वहीं अगर बात बिहार की राजधानी पटना की करें, तो यहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है और डीजल के दामों में 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही यहां पेट्रोल के दाम 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
इन शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
Share your comments