1. Home
  2. ख़बरें

ESIC RECRUITMENT 2022: इस सरकारी विभाग में निकली हैं बंपर भर्ती, 2 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 160 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस महाने में आवेदन कर सकते हैं.

देवेश शर्मा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने भर्ती निकाली हैं
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने भर्ती निकाली हैं

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को खुश करने बाली खबर सामने आई है, क्योंकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने फैकल्टी के 169 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती  के लिए आवेदन शुरु हो चुके हैं. आवेदन करने की इच्छा रखने वालों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.in पर जाकर आवेदने करना होगा. 

भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल कुछ इस प्रकार है:

पद संख्या(Vacant post)

इस भर्ती प्रक्रिया में 169 पदों पर भर्ती की जा रही है.

शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)

आवेदनकर्ता के पास योग्यता के तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/एमडी/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा(Age limit)

इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 45 से 69 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट प्रदान की जाएगी.

मासिक वेतन( Salary)

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 60 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना लिखित परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी

आवेदन शुल्क(Application Fees)

सामान्य वर्ग( general category) के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया(Selection process)

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन का अंतिम तिथि(Last date of Application)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 8 सितम्बर तय की गई है.

आवेदन प्रक्रिया(Application process)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  को  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.in पर जाना होगा.

English Summary: sarkari naukri, ESIC recruited, salary up to Rs 2 lakh Published on: 06 September 2022, 12:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News