सरकार के तरफ से,अब हो सकता है की पेट्रोल या डीजल के लिए पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपके घर पर ही इसकी 'होम डिलिवरी' हो जाएगी।आने वाले समय में सरकार इन सभी तेलों के कंपनियों को ई कॉमर्स कंपनी की तरह डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करेगी |इसमें मुख्य रूप से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों को यह पहला मौका मिलेगा| पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तेल क्षेत्र में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत श्रीनगर में संसद की परामर्श समिति की बैठक के दौरान आज सदस्यों के बीच यह विचार रखा।
फिलहाल देश में 38,128 पेट्रोल पंपों पर पीओएस मशीन है और 86 फीसदी से अधिक में डिजिटल भुगतान की व्यवस्था है। नोटबंदी के बाद तेल विपणन कंपनियां कैशलेस माध्यम से तेल की खरीद पर उपभोक्ताओं को 0.75 फीसदी छूट दे रही हैं जबकि 72,000से अधिक ई-वॉलेट से लेनदेन चालू हो गया है। सूत्र ने कहा, 'यह हमारी योजना में अगला कदम है क्योंकि इससे उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। लेकिन इसका स्वरूप क्या होगा और इसे कब जमीन पर उतारा जाएगा,इस पर अभी अंतिम फैसला होना है।'
Share your comments