बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद को पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 400 एकड़ जमीन अलॉट की है। ये जमीन सरकार ने 25 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से कंपनी को दी है। कंपनी ने राज्य को 1 करोड़ रुपए एडवांस भी दे दिया है। मध्यप्रदेश के इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के मुताबिक महाराष्ट्र पतंजलि को फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट के लिए 400 एकड़ जमीन नागपुर में देने को तैयार था लेकिन मध्यप्रदेश ने पतंजलि को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। कंपनी अगले तीन साल में उत्पादन शुरू करेगी। फूड़ प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए 700 लोगों को रोजगार मिलेगा।
पतंजलि करेगी फूड प्रोसेसिंग में इन्वेस्ट
बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद को पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 400 एकड़ जमीन अलॉट की है।
Share your comments