Pariksha Pe Charcha 2023 registration update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा (PPC) 2023 के छठे संस्करण के लिए पंजीकरण आज 30 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से चल रही है. लेकिन आज आपके पास इस कार्यक्रम से जुड़ने का बस आखिरी मौका हैं. ऐसे में अगर आप भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो जल्दी से आज ही समय रहते आवेदन कर लें. आवेदन कैसे करना है इसका डायरेक्ट लिंक इस लेख में हमने साझा किया है.
यहां आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्र पीपीसी 2023 में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम अब तक 5 बार आयोजित की जा चुकी हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को उनके सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जागरूक किया है.
इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत कर संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने पर आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने का मौका भी मिल सकता हैं. हालांकि इस कार्यक्रम की तिथि का ऐलान अभी नहीं किया गया हैं. लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपके पास बस आज ही वक्त हैं. ऐसे में देरी मत कीजिए जल्दी से आज ही आवेदन कर लिजिए.
ये भी पढ़ेंः जल बचाओ-जीवन बचाओ" अभियान के रूप में लेना होगा: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर
Pariksha Pe Charcha 2023 के लिए यहां से करें आवेदन
परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए छात्रों का चयन एक ऑनलाइन रचनात्मक प्रतियोगिता के माध्यम से किया जायेगा. ऐसे में अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट के जरिए आप इस कार्यक्रम से जुड़ी और भी अधिक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात है कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को एक सर्टिफिकेट भी मिलता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के विषेश महत्व को अपने साथ रख सकेंगे.
Share your comments