1. Home
  2. ख़बरें

ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर पाएंगे भारतीय छात्र, मोदी सरकार भारत में खोलेगी विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस

केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस को भारत में खोलने की मंजूरी दे दी है. यूजीसी ने इसको लेकर एक ड्रॉफ्ट तैयार किया है, जिसे कानून बनाने से पहले मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा.

दिव्यांशु कुमार राव
ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पढ़ाई कर पाएंगे भारतीय छात्र
ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पढ़ाई कर पाएंगे भारतीय छात्र

Allow Foreign Universities Campuses In India: ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वदेशी छात्रों को पढ़ाई करने का मौका देने जा रही है. मोदी सरकार ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस देश में खोलने और डिग्री देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गुरुवार को सार्वजनिक प्रतिक्रिया के लिए एक ड्रॉफ्ट पेश किया है.

इस ड्रॉफ्ट के माध्यम से पहली बार भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी की एंट्री के रास्ते खुलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है कि जिसमें विदेशी यूनिवर्सिटी के स्थानीय कैंपस ही घरेलू और विदेशी छात्रों के प्रवेश के नियम, फीस और स्कॉलशिप पर फैसला करेंगे. इसके साथ ही स्थानीय कैंपस को फैकल्टी और स्टाफ  की भर्ती अपने मनमुताबिक करने का अधिकार होगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश में विदेशी विश्वविद्यालयों की करने के लिए नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार का प्रयास है कि भारतीय छात्र स्वदेश में रहते हुए ही विदेशी विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अंतिम ड्रॉफ्ट को कानून बनने से पहले मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा. एनबीटी के मुताबिक यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने शुरुआत में 10 साल के लिए कैंपस स्थापित करने की मंजूरी दी जाएगी हालांकि बाद में इसका विस्तार भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे की किसी विदेशी संस्थान को कैंपस शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी वैसे ही भारत में कैंपस स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा.  

ये भी पढ़ेंः आईपीयू में विदेशी छात्रों के रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, ग्लोबल यूनिवर्सिटी बनने का सपना होगा साकार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने डॉफ्ट रेगुलेशन जारी करते हुए बताया कि  “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के मुताबिक आयोग ने भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में कई जरूरी कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार देश में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों का परिसर स्थापित करने और परिचालन करने से संबंधी नियमों का डॉफ्ट तैयार कर लिया है”. उन्होंने बताया कि "ग्लोबल रैंकिंग में ओवरऑल टॉप 500 में जगह बनाने वाले विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना कैंपस खोल सकती है. अगर ओवरऑल टॉप 500 में नहीं हैं, लेकिन सब्जेक्ट्स या किसी स्ट्रीम में टॉप 500 में है तो भी भारत में अपना कैंपस खोलने की लिए आवेदन कर सकती हैं.

English Summary: Oxford and Stanford University campuses to open in India Published on: 06 January 2023, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News