Allow Foreign Universities Campuses In India: ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वदेशी छात्रों को पढ़ाई करने का मौका देने जा रही है. मोदी सरकार ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस देश में खोलने और डिग्री देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गुरुवार को सार्वजनिक प्रतिक्रिया के लिए एक ड्रॉफ्ट पेश किया है.
इस ड्रॉफ्ट के माध्यम से पहली बार भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी की एंट्री के रास्ते खुलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है कि जिसमें विदेशी यूनिवर्सिटी के स्थानीय कैंपस ही घरेलू और विदेशी छात्रों के प्रवेश के नियम, फीस और स्कॉलशिप पर फैसला करेंगे. इसके साथ ही स्थानीय कैंपस को फैकल्टी और स्टाफ की भर्ती अपने मनमुताबिक करने का अधिकार होगा.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश में विदेशी विश्वविद्यालयों की करने के लिए नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार का प्रयास है कि भारतीय छात्र स्वदेश में रहते हुए ही विदेशी विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अंतिम ड्रॉफ्ट को कानून बनने से पहले मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा. एनबीटी के मुताबिक यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने शुरुआत में 10 साल के लिए कैंपस स्थापित करने की मंजूरी दी जाएगी हालांकि बाद में इसका विस्तार भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे की किसी विदेशी संस्थान को कैंपस शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी वैसे ही भारत में कैंपस स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आईपीयू में विदेशी छात्रों के रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, ग्लोबल यूनिवर्सिटी बनने का सपना होगा साकार
Share your comments