-
Home
-
तीन दिवसीय सम्भागीय तिलहन मेले का आयोजन किया
कृषि विज्ञान केंद्र कोटा, बोरखेड़ा
प्रसार शिक्षा निदेशालय
कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किसानों के लिए 25 से 27 फरवरी तक तीनदिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कई किसानों तथा उनसे जुड़ी हुई कंपनियों ने हिस्सा लिया।
*कृषि विज्ञान केंद्र कोटा ने किसान हित के लिए तीन दिवसीय सम्भागीय तिलहन मेले का आयोजन किया*
कृषि विज्ञान केंद्र कोटा, बोरखेड़ा
प्रसार शिक्षा निदेशालय
कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किसानों के लिए 25 से 27 फरवरी तक तीनदिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कई किसानों तथा उनसे जुड़ी हुई कंपनियों ने हिस्सा लिया।
कृषि विज्ञान केंद्र, कोटा की तरफ से लकी ड्रॉ कूपन भी निकले गए, जिसमे जीतने वाले किसानों को केवीके की तरफ से सम्मानित किया गया।
मेले में कई स्कूल के छात्र भी आए, और उन्होंने कृषि की तमाम जानकारियां प्राप्त की।
मेले में महिला किसान भी उपस्थित रहीं और सभी कंपनियों के स्टाल पर जाकर वहां से जानकारी प्राप्त की।
मेले की सभी जानकारियां आप तक पहुँचाने के लिए कृषि जागरण टीम भी मेले में मौजूद है।
*मेले की अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकतें है:*
*अनिकेत सिन्हा - 9891729800*
*समीर तिवारी - 9891660044*
*आप मेले में कृषि जागरण के स्टाल पर भी जाकर जानकारी ले सकतें है और पत्रिका के साथ जुड़ सकतें हैं*
*स्टाल संख्या - 46*
*कृषि क्षेत्र की और भी ख़बरों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण सोशल मीडिया से*
English Summary: Organized three-day Regional Oil Seed Fair
Published on: 26 August 2017, 04:24 AM IST
Share your comments