1. Home
  2. ख़बरें

उदयपुर में होगा 'आर्गेनिक महोत्सव 2019' का आयोजन, जानिए आपके लिए क्या है खास

बदलते हुए वक्त के साथ खेतों में रसायनों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, जिस कारण कैंसर जैसी भयानक बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक उदयपुर के शिल्पग्राम गांव में आर्गेनिक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य सकारात्मक रूप से किसानों को जैविक खेती के फायदों एवं हेल्दी फ़ूड कल्चर के प्रति जागरूक करना है. किसान यहां जैविक खेती से जुड़े तमाम सवाल-जवाब कर सकेंगें. इतना ही नहीं, प्रोमिनेन्ट साइंटिस्ट्स, पोलिसिमकेर्स, सीड सविर्स एवं इंनोवेटर्स आदि के साथ किसानों को अपने विचार सांझा करने के अवसर भी मिलेंगें.

सिप्पू कुमार
innovation

बदलते हुए वक्त के साथ खेतों में रसायनों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, जिस कारण कैंसर जैसी भयानक बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक उदयपुर के शिल्पग्राम गांव में आर्गेनिक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है.

इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य सकारात्मक रूप से किसानों को जैविक खेती के फायदों एवं हेल्दी फ़ूड कल्चर के प्रति जागरूक करना है. किसान यहां जैविक खेती से जुड़े तमाम सवाल-जवाब कर सकेंगें. इतना ही नहीं, प्रोमिनेन्ट साइंटिस्ट्स, पोलिसिमकेर्स, सीड सविर्स एवं इंनोवेटर्स आदि के साथ किसानों को अपने विचार सांझा करने के अवसर भी मिलेंगें.

आयोजन की महत्वता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके लिए 3000 किसानों ने पंजीकरण कर दिया है. जबकि देश-विदेश से लगभग 10000 आगंतुकों के आने की संभावना है. बता दें कि इस महोत्सव में कृषि जागरण मुख्य मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है.

आयोजन के मुख्य आकर्षण

फ़ूड फेस्टिवल - पारंपरिक भोजन एवं व्यंजनों से लोग रूबरू हो सकेंगे

गाबा फैशन शो - देसी आर्गेनिक कॉटन से किसानों तथा ग्राहकों के संबंध को थिएट्रिकल ढंग से समझाया जाएगा

सीड बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल - बीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑन फ़ूड एंड फार्मिंग

इनोवेशन एरीना के सहारे छोटे किसानों के इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव आइडियाज बताएं जायेंगे

जैविक खेती के लिए लाइव क्रॉप डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन

खेती के मुद्दों पर कांफ्रेंस, वर्कशॉप्स और पैनल डिसकशंस का आयोजन

English Summary: organic mahotsav 2019 udaipur will be held on from 29th of November to 1 December Published on: 31 October 2019, 06:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News